होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

Maruti Suzuki के कार मॉडल को मिली 5 स्टार रेटिंग, 11 नवंबर को होगी लांच

By Anita Yadav

Published on:

maruti dzire

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी 11 नवंबर को मार्किट में कार लांच करने जा रही है। और इस मॉडल को Car Crash Testing में 5 स्टार रेटिंग मिली है। आपको बता दे की मारुती की कार को पहले 2 या 3 रेटिंग सेफ्टी के लिए मिलती थी। लेकिन कंपनी अगले सप्ताह अपने नए कॉम्पैक्ट सेडान कार मारुती dzire को लांच करने वाली है। और इस कार को लांचिंग से पहले ही कार क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार का दर्जा मिल चूका है।

सेफ्टी के मामले में मारुती के लिए अच्छी खबर

मारुती सुजुकी की कार ऑटोमोबाइल मार्किट में पहले से ही दबदबा रखती है। और अब NCAP की सेफ्टी टेस्ट में भी 5 स्टार रेटिंग मिलने के बाद दबदबा और अधिक हो जायेगा। आपको बता दे की NCAP एक सेफ्टी रैंकिंग देने वाली संस्था है। जो वाहनों को सेफ्टी मानकों के आधार पर टेस्ट कर रेटिंग देती है। इसमें 0 से 5 तक की रेटिंग दी जाती है।

11 नवंबर को होगी लांच

मारुती की ये सेडान कार Dzire 11 नवंबर को लांच होने जा रही है। इसमें काफी कुछ ख़ास फीचर शामिल होंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 airbags शामिल है। इसकी माइलेज CNG वेरिएंट में 33 kmpl तो पेट्रोल में 25 के लगभग हो सकती है। जिन लोगो को नई dzire लेनी है उनको बता दे की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। लांचिंग से पहले बुकिंग की जा सकती है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article