बकरीपालन करने वालो को मिलेगा 5 लाख का लोन, जाने कहा से होगा आवेदन

Written by Anita Yadav

Published on:

Goat Farming Loan : देश में रोजगार के अवसर बनाने एवं खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए युवाओ को सरकार की तरफ से काफी मदद दी जाती है। देश में कोई भी युवा अपना खुद का व्यवसाय सरकार की मदद से खड़ा कर सकता है। छोटे व्यवसाय के तौर पर फ़िलहाल बकरी पालन, डेयरी फार्मिंग, मछली पालन, आर्गेनिक खाद निर्माण जैसे व्यवसाय काफी पॉपुलर हो रहे है। खासकर डेयरी एवं बकरी पालन में अच्छा ख़ासा मुनाफा भी हो रहा है। सरकार की तरफ से बकरीपालन पर 5 लाख से अधिक का लोन भी दिया जा रहा है।

राज्य सरकार युवाओ को कर रही है प्रोत्साहित

बिहार राज्य सरकार की तरफ से युवाओ की मदद के लिए बकरी फार्मिंग सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। इसमें 1 लाख रु से लेकर 7 लाख रु से अधिक की लोन सब्सिडी बकरी फार्मिंग पर दी जा रहिए है बिहार राज्य सरकार की तरफ से अलग अलग साइज के बकरी फार्म पर लोन की सुविधा अलग अलग दी जा रहिए है। SC / ST के लिए 60 फीसदी तो जनरल के लिए 50 फीसदी की राशि लोन सब्सिडी के रूप में दी जा रही है।

Goat farming
Goat farming

SC / ST के लिए सब्सिडी 20 बकरी एवं 1 बकरा वाले फार्म पर जिसकी लागत 2 लाख 42 हजार पर प्रति इकाई हो सकती है। इसमें 50 फीसदी यानि की 1 लाख 45 हजार रु अधिकतम सब्सिडी की सुविधा मिल रही है। वही पर बड़े 100 बकरी एवं 5 बकरे वाले फार्म पर अधिकतम सब्सिडी 7 लाख 82 हजार रु की दी जा रही है । जो की SC ST के लिए लागु है। जबकि जनरल के लिए 6 लाख 52 हजार सब्सिडी लागु है।

कैसे होगा आवेदन

बकरी पालन के लिए बिहार सरकार की तरफ से दी जा रही लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आपको बता दे की लोन की सुविधा लेने के लिए कई मापदंड लागु है। जिनको पूर्ण करना जरुरी है। इसके लिए आपको आधिकारिक सुचना को जरूर पढ़ना चाहिए।

इसके साथ साथ ये भी सुनिश्चित कर ले की आपके पास अपडेटेड लगान रसीद/ एल.पी.सी, लीज, एकरारनमा, नजरी नक्शा, पासबुक, एफडी, अन्य (पहले और अंतिम पेज जिस पर राशि अंकित हो), सरकारी संस्थानों से बकरी पालन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोट आईडी, पैन कार्ड और आवास प्रमाण पत्र आदि पहले से ही मौजूद हो।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें