DA Hike Update : 23 जुलाई को देश का बजट जारी होने वाला है। और फ़िलहाल केंद्र कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। जुलाई महीने में AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर लगभग ये जानकारी सामने आ जाती है की महंगाई भत्ते में औसत कितनी बढ़ोतरी होने वाली है।
क्योकि AICPI इंडेक्स आंकड़ों के आधार पर ही महंगाई भत्ते में संसोधन होता है। फ़िलहाल केंद्र कर्मचारियों को 50 फीसदी DA (dearness allowance) का लाभ मिल रहा है। और आपको बता दे की मई 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़े अपडेट हो चुके है। लेकिन जून महीने के आंकड़े जुलाई के खत्म होते होते आ जायेंगे। 31 जुलाई को जून महीने के आंकड़े जारी होने की उम्मीद है।
मई महीने के आंकड़े
AICPI इंडेक्स के मई महीने के आंकड़े अपडेट हुए है । इसमें 0.5 अंक का उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते मई 2024 AICPI इंडेक्स 139.9 अंक पर पहुंच चूका है। और मई महीने के आंकड़ों के हिसाब से देखे तो औसत DA की कैलकुलेशन 52.91 फीसदी तक आ चुकी है। अभी जून महीने के आंकड़े आने बाकि है।
जिसमे 0.5 फीसदी का उछाल एक्सपर्ट के मुताबिक आने की उम्मीद है। इससे महंगाई भत्ता इस बार 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। अभी तक के ट्रेंड्स के मुताबिक कर्मचारियों को 1 फीसदी तक का नुकसान होते दिख रहा है. हालाँकि गवर्नमेंट ऑफिसियल की तरफ से इसकी कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है। ये AICPI इंडेक्स एवं मार्किट एक्सपर्ट के आधार पर संभवित जानकारी दी गई है।
जून महीने के आंकड़े बाकी
अभी तक मई महीने तक के आंकड़े ही अपडेट हुए है। जुलाई महीने के अंत तक जून महीने के आंकड़े भी अपडेट हो जायेंगे। इसके बाद DA में कितना बदलाव होगा ये देखा जा सकता है। आपको पता होगा की पिछले संसोधन एवं उससे पहले भी 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इस बार अभी तक के ट्रेंड्स के मुताबिक कर्मचारियों को 1 फीसदी तक का नुकसान होते दिख रहा है. जनवरी महीने में 138.9 अंक पर था इसके बाद फरवरी में 139.2 फीसदी रहा है। और मई महीने में ये 139.9 तक आ चूका है। इसके हिसाब से इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी होना संभव नहीं दिख रहा है। इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी, 52.43 फीसदी और 52.91 फीसदी पहुंच चुका है
केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी/जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है। अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है, जो जनवरी से जून 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।
कौन सा फार्मूला लगता है।
महंगाई भत्ते की गणना के लिए AICPI इंडेक्स के आंकड़े काफी महत्वपूर्ण होते है। इनके आधार पर ही DA की गणना की जाती है। महंगाई भत्ते में संसोधन को लेकर फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100] जिसका उपयोग कमर्चारियों एवं पेंशन धारको के DA को लेकर संसोधन में होता है। कर्मचारियों को हर 6 महीने के अंतराल यानि के साल में दो बार महंगाई भत्ते में संसोधन का फायदा मिलता है।
Note : यहाँ पर दी गई जानकारी मार्किट एक्सपर्ट एवं आंकड़ों पर दी गई सांकेतिक जानकारी है। सरकार की तरफ से फ़िलहाल महंगाई भत्ते को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।