Cheap Car लोन 2024 : आज के समय में कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। और आज के समय में कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योकि मार्किट में इतनी कंपनी आ चुकी है। जो कार के साथ साथ लोन की सुविधा भी देती है। जिससे आपके पास अगर पैसे नहीं है तो मामूली रकम के साथ भी आप लोन पर कार को ले सकते है। बशर्ते आपको हर महीने एक क़िस्त की राशि जमा करनी होगी बहुत से लोग है जो लोन पर कार लेते है। और आराम से धीरे धीरे किस्तों में लोन को चुकता करते है। और कई बैंक है जो सस्ती दरों में कार लोन की सुविधा उपलब्ध करवाते है। आइये जानते है इन बैंको एवं इनकी ब्याज दरों के बारे में।
Car loan bank list
अलग अलग बैंको में कार लोन सम्बंधित नियम एवं ब्याज दर अलग अलग लागु होती है। HDFC बैंक में यदि आप कार लोन के लिए आवेदन करते है तो इसमें आपको 4 साल के टाइम पीरियड पर 9.40 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिलता है। हालाँकि ब्याज दर में बदलाव होते रहते है। ये ब्याज दर अप्रेल महीने में लागु थी।
वही पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में कार लोन की बात करे तो SBI बैंक के साथ साथ अन्य बैंक जैसे की PNB , Indian bank , केनरा बैंक में भी 4 साल के लिए 8.75 फीसदी की बीज दर के लिए लोन की सुविधा ऑफर की जा रही है।
जबकि बैंक ऑफ़ बरोदा में 10 लाख रु के कार लोन पर 4 साल के टाइम पीरियड के लिए 8.90 फीसदी की ब्याज दर लागु है। इसके हिसाब से आप EMI यानि की मासिक क़िस्त आपको कितनी देनी है उसका हिसाब लगा सकते है। ICICI बैंक भी 4 साल के टाइम पीरियड के लिए 10 लाख के कार लोन की सुविधा 9.10 फीसदी का ब्याज लेता है।
कार लोन से क्या है फायदा
कार लोन यदि मिलता है। तो एकदम से आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता है। आप हर महीने धीरे धीरे करके कार की रकम को चूका सकते है। बैंक एकमुश्त कंपनी को आपकी गाडी की कीमत चुकता कर देता है। और जो रकम बैंक ने चुकता की है वो आपका लोन है। इस पर बैंक ब्याज लेता है। लेकिन आपकी वित्तीय स्थिति को ख़राब होने से बचाता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है लेकिन गाडी लेनी है तो भी बैंक कार लोन आपके लिए मददगार होता है। भारत में 99 फीसदी गाड़िया हमेशा लोन पर ही ली जाती है। धीरे धीरे करते लोग EMI के जरिये इसकी रकम को चुकता करते है।