तेजी के साथ बढ़ रहे है व्यवसाय, हर महीने कर सकते है अच्छी कमाई

Written by Anita Yadav

Published on:

Work From home : पिछले कुछ सालो में वर्क फॉर्म होम का चलन काफी तेजी के साथ बढ़ा है। लोग नौकरी की बजाय अपने खुद के काम को तव्वजो दे रहे है। ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये लोग अच्छा ख़ासा पैसा बना रहे है स्किल की डिमांड भी काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। हर बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन लेकर आ चुकी है। जिसके लिए एक्सपर्ट की मांग काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। आज के समय में वेब डिज़ाइन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सॉफ्टवेर एवं एप्लीकेशन डेवलपमेंट सहित अन्य कई डिजिटल क्षेत्र की स्किल की मांग लगातार बढ़ रही है। और इस क्षेत्र में काफी तेजी के साथ लोग अच्छा पैसा भी कमा रहे है। आइये जानते है अभी के समय में काफी तेजी से ग्रो करने वाले कौन से व्यवसाय है।

विज्ञापन एजेंसी

पूरी दुनिया में इंटरनेट यूजर पिछले 2 से 3 साल के दौरान काफी तेजी के साथ बढ़े है। जिसके चलते बड़ी बड़ी कंपनी भी अपने प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन विज्ञापन पर अँधा पैसा खर्च कर रही है। और इसके लिए बड़ी बड़ी विज्ञापन एजेंसी को काम पर रखती है। अगर आपको अपना खुद का काम करना है तो इसके लिए आपको स्किल की जरूरत नहीं है। क्योकि स्किल के लिए आप लोगो को हायर कर सकते है। इन कंपनी के काम ऑनलाइन फ्रीलांसर, फ़ीवरर जैसी वेबसाइट के जरिये ले सकते है। इसके साथ डायरेक्ट डील भी कर सकते है। स्किल के लिए आपको टीम हायर करनी होगी। इस काम में अच्छा ख़ासा पैसा अभी के समय में बनाया जा सकता है।

वेब एवं ऍप डेवलपमेंट

वेबसाइट डिज़ाइन एवं एप्लीकेशन डेवलपमेंट की मांग मार्किट में काफी अधिक होती है। हर कंपनी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है। और इसके लिए उनके पास वेबसाइट या ऍप का होना जरुरी है। इसके लिए वेबसाइट एवं ऍप डेवलपमेंट स्किल की जरूरत होती है। अगर आपके पास वेबसाइट डिज़ाइन या ऍप डेवलपमेंट स्किल है तो आप इस क्षेत्र में अच्छी कमाई कर सकते है। एक स्वतंत्र फ्रीलांसर के रूप में भी आप महीने के 1 लाख रु तक आसानी से कमा सकते है। ऑनलाइन फ्रीलांसर वेबसाइट पर काफी बड़ी तादाद में प्रोजेक्ट आते है जिनमे वेब एवं ऍप डेवलपर की मांग होती है।

ऑनलाइन एजुकेशन

घर से पढाई का सिलसिला भी काफी तेजी के साथ बढ़ा है आजकल लोग ऑनलाइन एजुकेशन के जरिये अच्छी खासी कमाई कर रहे है। हालाँकि इसके लिए आप शुरुआत यूट्यूब से कर सकते है चैनल के जरिये आप ऑनलाइन एजुकेशन के सेक्टर में आ सकते है। बीजूस जैसी बड़ी कंपनी इसका अच्छा उदाहरण है। जो की ऑनलाइन एजुकेशन के मामले में अग्रणी कंपनी है। ये भी छोटे स्तर से ही शुरू हुई थी। यदि आपके पास एजुकेशन स्किल है। या फिर आपके पास टीम है तो भविष्य के लिए अच्छा बिज़नेस मॉडल आप बना सकते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें