PPF Scheme : देश में पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम काफी पॉपुलर हो चुकी है। इसके साथ ही अक्टूबर महीने से PPF के नियमो में होने वाले बदलाव के चलते भी ये स्कीम काफी चर्चा में है। डाकघर की सबसे लोकप्रिय स्कीम में शामिल PPF फण्ड व्यक्ति को सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश की सुविधा प्रदान करती है। जिसमे अच्छी ब्याज दर की सुविधा दी जाती है। वर्तमान में PPF स्कीम में 7.1% की दर लागु है।
PPF में हर महीने 1500 रु का निवेश
हर महीने यदि आप 1500 रु PPF में जमा करते है तो इसमें 5 लाख रु तक का फायदा मेचोरिटी अवधि के बाद ले सकते है। PPF स्कीम उच्च ब्याज दर के साथ रिटर्न की सुविधा देती है। आपको ये तो जानकारी होगी ही की PPF स्कीम में मेचोरिटी अवधि पुरे 15 साल की होती है। इस दौरान हर महीने आपका निवेश 1500 रु का यदि है तो 15 सालो में कुल निवेश 2,70,000 रु का होता है। जो की साल के हिसाब से 18000 रु का होता है।
15 साल में 5 लाख का फायदा
जैसा की ऊपर बताया गया है। की 1500 रु यदि प्रतिमाह जमा करते है तो PPF स्कीम में साल का आपका निवेश 18 हजार रु एवं 15 साल के लिए पूरा 270000 रु का निवेश होता है। और इस पर PPF में जो वर्तमान ब्याज दर लागु है। उसके मुताबिक 2,18,185 रु ब्याज के लगभग 15 साल में बनेगा। ये ब्याज 7.1% की ब्याज दर के साथ होगा, इसमें 15 साल के लिए हर महीने किये गए 1500 रु निवेश पर ब्याज की गणना की गई है। 15 साल में 7.1% फीसदी की दर से ब्याज एवं मूल राशि को मिलाकर 4,88,185 रु का रिटर्न मिल सकता है।
कितना कर सकते है अधिकतम निवेश
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में न्यूनतम निवेश 500 रु का होता है। जबकि अधिकतम इसमें 150000 रु का निवेश सालाना किया जा सकता है। देश का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। इसके साथ इसमें सिंगल खाता की सुविधा लागु है। एक व्यक्ति केवल एक ही खाता PPF में रख सकता है। अक्टूबर महीने से इसमें कई नियम बदलने वाले है।
बदलने वाले है नियम
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही PPF में कई नियम बदलने वाले है। इसमें नाबालिग अकॉउंट से लेकर PPF में अलग अलग अकॉउंट रखने एवं NRI सम्बंधित अकॉउंट को लेकर अपडेट जारी होने वाला है। एक से अधिक अकॉउंट पर ब्याज लागु सम्बन्धित नियम में बदलाव होंगे, 1 अक्टूबर से केवल 1 ही PPF अकॉउंट मान्य होगा , यदि किसी व्यक्ति ने PPF में अधिक अकॉउंट ले रखे है तो इन पर ब्याज नहीं मिलेगा और ये सभी अकॉउंट प्राइमरी अकॉउंट में शामिल कर दिए जायेंगे।