Pension Scheme 2024 : बुढ़ापे में पेंशन का होना बहुत ही जरुरी है। क्योकि इस उम्र में काफी वित्तीय जरुरत बढ़ जाती है। उम्र के साथ दवाओं का खर्चा भी बढ़ने लगता है। इसके लिए पेंशन काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। अभी देश में 23 जुलाई 2024 को बजट पेश होने वाला है।
तो ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही अटल पेंशन स्कीम में भी राहत देखने को मिल सकती है। अगर आपको पेंशन स्कीम का फायदा लेना है तो आप प्रतिदिन 7 रु की बचत पर इस स्कीम में 5 हजार रु प्रतिमाह की पेंशन का लाभ ले सकते है। बजट में भी अटल पेंशन स्कीम में राहत मिल सकती है। इस बार उम्मीद की जा रही है की APY स्कीम में पेंशन स्कीम में मिलने वाली लाभ राशि को बढ़ाया जा सकता है।
रोजाना 7 रु में मिलेगा 5 हजार पेंशन का लाभ
अटल पेंशन स्कीम में अलग अलग राशि निवेश पर अलग अलग पेंशन सुविधा का फायदा मिलता है। APY स्कीम में 1000 रु से 5000 रु तक पेंशन की सुविधा फ़िलहाल ले सकते है। ये केंद्र सरकार की स्कीम है इसमें सरकार पेंशन की गारंटी देती है । यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आप हर महीने 210 रु के निवेश पर 5 हजार रु पेंशन का फायदा ले सकते है।
इसमें रोजाना आपको 7 रु की बचत करनी होगी। जब आपकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो जाएगी तो आपको हर महीन 5000 रु 210 रु के निवेश पर पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। अगर आपको 1000 रु महीने की पेंशन का फायदा लेना है तो आपको हर महीने 42 रु की राशि जमा करनी होती है।
कौन ले सकता है इस योजना का फायदा
देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष है वो इस योजना के तहत निवेश करके 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन का फायदा ले सकता है। छोटे छोटे निवेश आपके लिए बुढ़ापे में अच्छी पेंशन का रास्ता निश्चित करता है। इससे आपकी जेब पर भी असर नहीं होगा और आपको बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ APY स्कीम में टेक्स में भी छूट प्राप्त होती है। इसमें आप डेढ़ लाख रु तक टेक्स की छूट प्राप्त कर सकते है।
बजट में बढ़ सकती है पेंशन राशि
23 जुलाई को पेश होने वाले बजट में इस बार अटल पेंशन स्कीम में मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है । सरकार ने इसके सम्बन्ध में फ़िलहाल कोई अपडेट जारी नहीं किया है
लेकिन बिजनेस टुडे की एक पूर्व रिपोर्ट में अंतरिम बजट से पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि केंद्र अटल पेंशन योजना (APY Scheme) के तहत न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ा सकता है. इस बजट से काफी कुछ उम्मीद लोगो द्वारा की जा रही है।