तेलगाना राज्य सरकार की तरफ से किसानो के लिए धान फसल पर प्रति किवंटल 500 रु बोनस की घोषणा की गई है। आपको बता दे की तेलगाना राज्य में धान बुआई क्षेत्र में काफी इजाफा हुआ है। इस बार धान बुआई रकबा 40 एकड़ हो चूका है जो की पहले 25 लाख एकड़ पर सिमित था। लेकिन इस बार काफी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अच्छे धान पर मिलेगा बोनस
राज्य में किसानो को धान पर प्रति क्विंटल 500 रु बोनस मिलेगा। अच्छी क्वालिटी के धान पर किसानो को ये बोनस मिलेगा। कोन्ग्रेस्स सरकार ने किसानो के लिए धान बोनस की घोषणा की है। वही पर सूत्रों के मुताबिक 500 रु बोनस की घोषणा के बाद धान बुआई रकबे में इजाफा हुआ है। जिससे 25 लाख एकड़ जमीन पर धान की बुआई की बजाय अब 40 लाख के लगभग एकड़ में क्वालिटी धान बुआई की जा रही है।
कम बढ़िया किस्म के धान की खेती के रकबे में काफी गिरावट आई है जो सत्र के दौरान 41 लाख एकड़ से घटकर 26 लाख एकड़ रह गया है. तेलगाना राज्य में इस बार धान उत्पादन पिछले साल के 1.46 करोड़ टन की तुलना में 1.5 करोड़ टन रहा. राज्य में इस साल बरसात के मौसम में धान की खेती के तहत कुल क्षेत्रफल 66.77 लाख एकड़ है, जबकि पिछले वर्ष इसी मौसम में यह रकबा 65.94 लाख एकड़ था.
धान खरीदारी के लिए तैयारी
राज्य में धान खरीदारी के लिए तैयारी विभाग की तरफ से पूर्ण की जा रही है। किसानो को धान का उचित मूल्य एवं तमाम सुविधा प्राप्त हो इसके लिए सरकारी एजेंसी की तरफ से समय से पूर्व ही सभी तैयारी की जाती है। बारदाना आदि की सुविधा पहले से ही की जा रही है। इस बार राज्य सरकार का अनुमान है कि नागरिक आपूर्ति विभाग को इस सीजन में राज्य भर में 7,411 धान खरीद केंद्रों के माध्यम से 80 लाख टन अनाज खरीदना होगा।