क्या आपको जानना है आपके पीएफ खाते में कितना है पैसा, तो ये है तरीका

Written by Anita Yadav

Published on:

EPFO Balance check : अगर आप ऐसे संघठन में काम करते है जहा पर आपको पीएफ की सुविधा प्राप्त है। इसमें आपका पैसा हर महीने जमा होता है। तो आपको ये जानना भी जरुरी है की आपका कितना पैसा अब तक जमा हो चूका है। संघठन की तरफ से आपको EPFO UAN नंबर की जानकारी दी जाती है। जिसके जरिये आप पीएफ खाते में पूर्ण जानकारी ले सकते है। लेकिन इसके लिए आपको EPFO खाते में लॉगिन करना होगा। इसके बाद ही आप पीएफ बैलेंस एवं अन्य जानकारी ले सकते है। लेकिन कितना पैसा जमा हुआ है। इसकी जानकारी आप फ़ोन SMS एवं मिस्ड कॉल के जरिये भी ले सकते है। या फिर एप्लीकेशन के जरिये भी ले सकते है।

फ़ोन से जाने पीएफ खाते का बैलेंस

अगर आपको पीएफ खाते में फ़ोन नंबर के जरिये आसानी से बैलेंस की जानकारी लेनी है तो 9966044425 नंबर पर आपको अपने पीएफ खाते में रजिस्टर फ़ोन नंबर से मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद SMS के जरिये आपको पीएफ खाते में जमा राशि का पूरा विवरण आपको प्राप्त हो जाता है। हालाँकि इसमें कुछ समय लगता है। वैसे तो जब भी पीएफ खाते में पैसा जमा होता है तो उसकी जानकारी EPFO की तरफ से आपको रेजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर SMS के जरिये दी जाती है।

एप्लीकेशन के जरिये भी जान सकते है। पीएफ बैलेंस

अगर आपके स्मार्टफोन है तो उमंग एप्लीकेशन के जरिये पीएफ खाते की पूर्ण जानकारी ले सकते है इसके लिए आपको फ़ोन के प्ले स्टोर से उमंग से आपको उम्मंग एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा। फिर इसमें सर्विस के विकल्प में आपको EPFO की सर्विस पर जाना होगा यहाँ पर UAN एवं पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप आप अपने पीएफ खाते से बैलेंस, क्लेम आदि की पूर्ण जानकारी देख सकते है। पासबुक भी देख सकते है।

वेबसाइट के जरिये देखे पीएफ बैलेंस

पीएफ खाते में यदि आपको ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये बैलेंस देखना है तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। यहाँ पर पासबुक का विकल्प दिया है। इसको ओपन करने पर https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login के लिंक पर आप चले जायेंगे। इसके बाद आपको UAN एवं पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप पासबुक को प्रिंट कर सकते है। बैलेंस चेक कर सकते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें