Life Insurance Corporation Best Scheme – एलआईसी की तरफ से आज के समय में देश के हर तबके और हर लेवल के लिए अपनी बहुत सारी पॉलिसी को चलाया जा रहा है जिसके चलते आज कोई भी व्यक्ति अपने नाम से पॉलिसी को ले सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से कई पॉलिसी को इस हिसाब से डिज़ाइन किया हुआ है जिनकी खरीदारी करने पर लोगों को काफी शानदार रिटर्न का लाभ मिलता है।
इन सब पॉलिसियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी भी शामिल है जो काफी पॉपुलर हो रही है। इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी जिसमे आपको केवल 4 साल की अवधी के लिए ही निवेश करना होता है लेकिन जो रिटर्न इसमें आपको मिलता है वो आपको मालामाल कर देता है।
LIC Jeevan Shiromani Policy Detail
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (Jeevan Shiromani Policy) में आपको प्रीमियम अलग अलग समय के हिसाब से भी दिया जाता है जिसमे आप मंथली, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक के हिसाब से चुनाव कर सकते है। इस स्कीम में आपको 4 साल के लिए निवेश करना होता है और पॉलिसी में आपको एक करोड रुपए की सम एश्योर्ड गारंटी के साथ में दिया जाता है।
एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (Jeevan Shiromani Policy) में अगर आप हर महीने पैसे का निवेश नहीं करना चाहते है तो आप इस स्कीम में तीन महीने में, छह महीने में या फिर साल में भी निवेश करने के ऑप्शन का चुनाव कर सकते है। इसमें समय अवधी का चुनाव आपको तय करना होता है।
कौन कौन कर सकता है निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (Jeevan Shiromani Policy) में आपको पैसे की सेविंग करने का मौका तो मिलता ही है साथ में आपको पैसे और जिंदगी की भी पूर्ण सुरक्षा मिलती है। LIC की इस पॉलिसी का अगर आप खरीदारी करना चाहते है और 14 साल की अवधी का टर्म आप ले लेते है तो आपकी आयु 55 साल की होनी अनिवार्य होती है। इसके अलावा भी इसमें 16 साल के टर्म, 18 साल की टर्म और 20 साल की टर्म भी होती है जिसमे आपकी 51 साल की आयु, 48 साल की आयु और 45 साल की आयु होनी अनिवार्य होती है।
1 करोड़ का लाभ कैसे मिलेगा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी (Jeevan Shiromani Policy) को खरीदारी करने के बाद में अगर आपको 1 करोड़ का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें 4 साल की अवधी तक हर महीने 94 हजार रूपए का निवेश करना होता है। अब आप हर महीने 94 हजार रूपए का निवेश 4 साल की अवधी के लिए करते है तो आपको इसमें कुल 45 लाख 12 हजार का निवेश करना होगा।
45 लाख 12 हजार रूपए का निवेश इस स्कीम में करने के बाद में आपको 4 साल की अवधी पूरी होने के बाद में एलआईसी की तरफ से एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी की मैच्योरिटी के तहत 1 करोड़ का रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा आपको इस पॉलिसी को खरीदने और निवेश करने के बाद में लोन लेने की सुविधा का लाभ भी दिया जाता है।