Recharge plan : हाल ही के दिनों में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी। जिसके चलते लगभग सभी प्लान के रेट बदल चुके है। जो प्लान 199 का था वो महंगा हो चूका है। लेकिन अभी भी आप अनलिमिटेड इंटरनेट एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा पहले की तरह ही ले सकते है। इसके लिए जिओ की तरफ से 349 रु का प्लान लांच किया हुआ है। इस प्लान में पुरे 28 दिनों के लिए ये सुविधा मिलती है।
Jio 349 रिचार्ज प्लान डिटेल
जिओ का ये प्लान वैसे तो 4G यूजर के लिए भी अच्छा विकल्प है। इसमें 4G यूजर को रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। इसमें वैधता 28 दिनों की होती है। इसके साथ रोजाना 100SMS की सुविधा भी इस प्लान में शामिल है। इसके साथ आपको जिओ टीवी , जिओ सिनेमा एवं जिओ क्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है।
5G यूजर को मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट
इस प्लान में 5G यूजर के लिए काफी फायदे है। इसमें अनलिमिटेड हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ अनलिमिटेड कालिंग एवं रोजाना 100SMS की सुविधा 5G यूजर को पुरे 28 दिनों के लिए मिलने वाली है। इसके साथ जिओ टीवी , जिओ क्लाउड एवं सिनेमा की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रही है।
198 रु जिओ प्लान
ये प्लान केवल 14 दिनों के लिए होता है। लेकिन इन 14 दिनों में अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डाटा की सुविधा 5G यूजर को मिलती है। हालाँकि 4G यूजर को रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलती है। इसके साथ साथ प्लान में अनलिमिटेड कालिंग , 100SMS की सुविधा मिलती है। जिओ टीवी , जिओ क्लाउड एवं जिओ सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इंटरनेट खत्म होने पर ले सकते है ये प्लान
अगर आपका रोजाना का इंटरनेट कोटा खत्म हो चूका है। तो डाटा बूस्टर प्लान को ले सकते है। जिओ के डाटा बस्टर प्लान में कई रिचार्ज प्लान शामिल है। इसमें 19 रु में 1GB का डाटा मिलता है। ये सबसे सस्ता डाटा बूस्टर प्लान है। जबकि 29 रु में 2GB का प्लान मिलता है। ये एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक लागु होते है। 69 रु में आप पुरे 6GB डाटा का उपयोग कर सकते है। जबकि 139 रु में पुरे 12GB का डाटा बूस्टर मिलता है।
5G यूजर के लिए डाटा बूस्टर
अगर आप 5G यूजर है तो 51 रु के प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा ले सकते है। इसके साथ 101 रु एवं 151 रु के दो प्लान और है जो आप ले सकते है। जबकि 4G यूजर को 51 रु के प्लान में 3GB डाटा, 101 रु के प्लान में 6GB और 151 रु के प्लान में 9GB का इंटरनेट डाटा प्लान मिलता है। हालाँकि ये प्लान एक्टिव प्लान तक लागु होते है।