आज के समय में पुरे देश भर में LIC Ki तरफ से एक से बढ़कर एक स्कीम चलाई जा रही है जिनसे लोगों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) देश की सबसे बड़ी कंपनी होने के साथ साथ में आज भी देश के करोड़ों लोगों का भरोसा अपने साथ लेकर चलती है। ये भरोसा LIC ने लोगों को उनके लिए काम आने वाली पालिसी की शुरुआत करने तथा समय पर पूरा लाभ देकर हासिल किया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की किसी भी स्कीम में निवेश करने पर आपको मिलने वाले लाभ की पूरी गारंटी दी जाती है और इसके अलावा अगर कोई दुर्घटना पालिसी धारक के साथ हो जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को उन सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है जो की पालिसी धारक को मिलने वाला है। ऐसी तरह से LIC की तरफ से देश की बेटियों के लिए भी बहुत साड़ी स्कीम को चलाया जा रहा है जिनमे बेटियों को भी निवेश के बाद में अच्छा खासा लाभ LIC की तरफ से दिया जा रहा है।
मौजूदा समय में LIC की तरफ से अपनी एक LIC Kanyadan Policy को चलाया जा रहा है जिसमे निवेश के बाद में बेटियों को लाखों रूपए में रिटर्न दिया जा रहा है। LIC की इस स्कीम को Policy Number 833 के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम के बारे में आपको चलिए पूरी जानकारी दे देते है की आपको इसमें कितना निवेश करना है और इस स्कीम के क्या क्या नियम बनाये गए है।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy)
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की तरफ से चलाई जा रही इस कन्यादान पॉलिसी में आप अपनी रोजाना की कमाई से थोड़ी थोड़ी बचत करके अपनी बेटी के आने वाले भविष्य को सुनहरा कर सकते है। इस पॉलिसी में बेटी के शादी के समय में होने वाले खर्चों से आपको काफी हद तक LIC की तरफ से मुक्ति दी जाती है और आप पर आने वाले आर्थिक बोझ को कम करने का काम करती है।
LIC की तरफ से इस पॉलिसी में बिटिया के पिता को बेटी के नाम से इस पॉलिसी को चलाया जाता है जिसमे रोजाना के हिसाब से केवल 150 रूपए का निवेश करना होता है। इस निवेश से मच्योरिटी के समय में आपको एक बहुत बड़ी रकम LIC की तरफ से दी जाती है। इसमें पिता के पॉलिसी खरीदने के बाद में अगर किसी भी कारण से पिता की मृत्यु हो जाती है तो फिर परिवार को उस पॉलिसी के तहत बाकि का प्रीमियम भरने की जरुरत नहीं होती है और पॉलिसी की शर्तों के अनुसार बेटी को 20 लाख रूपए का मच्योरिटी का भी दिया जाता है।
लोन की भी मिलती है सुविधा
LIC की तरफ से चलाई जा रही इस कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने पर अगर पॉलिसी धारक जीवित है तो फिर उसको और भी बहुत से लाभ LIC की तरफ से दिए जाते है। इसमें सबसे पहले तो मच्योरिटी के समय में बोनस का लाभ कंपनी की तरफ से दिया जाता है जो की उसकी बिमा राशि से अलग होता है। इसके साथ में ग्राहक को पॉलिसी खरीदारी करने के तीन साल के बाद में LIC की तरफ से लोन की सुविधा भी दी जाती है।
LIC की इस पॉलिसी में जो बिमा राशि को निर्धारित किया गया है वो एक लाख रूपए न्यूनतम है और अधिकतम की इस पॉलिसी में कोई भी सिमा को निर्धारित नहीं किया गया है। LIC की तरफ से मौजूदा समय में बेटियों के लिए चलाई जा रही स्कीम में ये वाली स्कीम सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है क्योंकि इसमें बेटी को मच्योरिटी पर सीधे सीधे लाखों रूपए का मोटा तगड़ा फंड दिया जा रहा है।
ऐसे मिलेगा 27 लाख का लाभ
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की तरफ से शुरू की गई इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) में केवल बेटियों के लिए ही निवेश किया जा सकता है और LIC की तरफ से इसको शुरू करने का सकसद यही है की इस स्कीम से मिलने वाले पैसे से बेटियों की पढाई और शादी के खर्चों को पूरा किया जा सके।
इस स्कीम में अगर आप निवेश करके 27 लाख रूपए का मच्योरिटी लाभ लेना चाहते है तो आपको बेटी के नाम से इसमें खाता खुलवाकर हर महीने के हिसाब से 3 हजार 600 रूपए का निवेश करना होगा। ये निवेश आपको अगले 25 साल तक करना होता है और 25 साल के बाद में LIC की तरफ से आपको मच्योरिटी का लाभ दिया जाता है। मच्योरिटी के समय में LIC की तरफ से बेटी को 27 लाख रूपए का रिटर्न मिलता है।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। यदि आपको LIC की कोई भी पालिसी लेनी है तो पहले आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। क्योकि पालिसी में काफी कुछ नियम एवं शर्ते होती है। जो आपके लिए जानना जरुरी होता है।