देश में एक बार फिर से सोना चांदी की बढ़ती कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज हो चुकी है, आज चांदी की कीमत 1000 रु तक कम हो चुकी है। जबकि सोने की कीमत में आज 200 रु तक की कटौती दर्ज की गई है। हालाँकि ये उतार चढ़ाव तो रोजाना ही जारी रहता है लेकिन जो लोग सोना चांदी के थोक के व्यापारी है या फिर वो लोग जो शादी ब्याह या अन्य कार्यो के लिए आभूषण खरीदते है या फिर वो लोग जो निवेश करते है उनके लिए ये कटौती थोड़ी राहत जरूर देने वाली है। आज IBJA के मुताबिक 24k सोने की कीमत 88506 रु पर चल रही है। जबकि चांदी की कीमत एक लाख रु में सिर्फ 2000 रु ही कम के हिसाब से चल रही है।
देश में चांदी की कीमत 1 लाख के करीब
होली के बाद भी चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 19 मार्च के दिन चांदी की कीमत 99968 रु प्रति किलोग्राम पर आ चुकी थी, लेकिन आज चांदी की कीमतों में राहत देखने को मिली है। चांदी फिर से 98392 रु प्रति किलोग्राम के भाव पर आ चुकी है। सोने की कीमत का भी यही हाल चल रहा है। आज सोने की कीमत में करीब 200 रु तक की कटौती दर्ज हो चुकी है।
सोना चांदी की कीमतों में बदलाव अंतरास्ट्रीय बाजारों में डॉलर की कीमतों में बदलाव, शादी सीजन में बढ़ती मांग और अन्य कई कारणों पर निर्भर करती है। जब डॉलर की कीमत मजबूत होती है तो सोना चांदी की कीमतों में कटौती देखने को मिलती है। पिछले 15 दिनों से सोना चांदी की कीमतों में स्थिरता दिख रही है। जिससे बाजारों में चल रही अस्थिरता के खत्म होने के संकेत हो सकते है।
देश में सोने के खुरदरा भाव
सोने की कीमत उसकी शुद्धता के हिसाब से बदलती है। IBJA रोजाना सुबह एवं शाम के समय सोना चांदी की कीमत जारी करता है। तो आज दोनों ही समय की कीमत जारी हो चुकी है। आपके लिए सोने की कीमत निचे दी गई है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दू
- 999 शुद्धता (24 कैरेट): सुबह 88,761 रुपये, शाम 88,506 रुपये
- 995 शुद्धता (23 कैरेट): सुबह 88,406 रुपये, शाम 88,152 रुपये
- 916 शुद्धता (22 कैरेट): सुबह 81,305 रुपये, शाम 81,072 रुपये
- 750 शुद्धता (18 कैरेट): सुबह 66,571 रुपये, शाम 66,380 रुपये
- 585 शुद्धता (14 कैरेट): सुबह 51,925 रुपये, शाम 51,776 रुपये
सुबह से शाम तक सोने के दाम में थोड़ी सी कमी आई है। मिसाल के तौर पर, 24 कैरेट सोने में 255 रुपये और 22 कैरेट में 233 रुपये की गिरावट हुई। ये छोटा-मोटा बदलाव बाजार में रोज होता रहता है। लेकिन बड़ी गिरावट फ़िलहाल पिछले 15 दिनों से दर्ज नहीं हुई है लेकिन सोना चांदी की कीमत पिछले 1 साल की तुलना में अपने उच्चतम स्तर पर चल रही है। यदि आपको रोजाना सही और ताजा दाम जानने है तो आप IBJA की वेबसाइट https://ibjarates.com/ चेक कर सकते हो। वहाँ रोज का अपडेट मिलता है।