SSY Scheme: हर महीने 1000 जमा करने पर बेटी को कितना पैसा मिलेगा, देखें पूरी गणना

Written by Anita Yadav

Updated on:

Sukanya Samriddhi Yojana – सुकन्या समृद्धि योजना भारत की एक बेहतरीन स्कीम है जिसमे निवेश करने के बाद में बेटियों के आने वाले भविष्य को सुनहरा किया जा सकता है। आपको बता दें की अगर अभी तक आपने अपनी बेटी के नाम से इस स्कीम में खाता नहीं खुलवाया है तो आपको ये काम तुरंत करना चाहिए नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

सरकार की इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ही शुरू किया गया है और इसमें निवेश करने के बाद में बेटियों को सरकार की तरफ से काफी तगड़ी ब्याज दरों का लाभ मौजूदा समय में दिया जा रहा है। आपने इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना है और इस आर्टिकल में इसलीये हमने इस योजना को लेकर पूरी जानकारी दी है। देखिये इस योजना में बेटियों को सरकार की तरफ से क्या क्या लाभ मिलने वाला है।

सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई

सबसे पहले तो आपको ये बता दें की इस स्कीम की शुरुआत भारत की केंद्र सरकार की तरफ से की गई है और इस स्कीम को 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया था और इस योजना के जरिये देश की सभी बेटियों के आने वाले भविष्य को बेहतर करना और उनकी पढाई के साथ साथ में उनकी शादी के खर्चो से अभिभावकों को टेंशन मुक्त करना है।

इस स्कीम में देश का कोई भी नागरिक अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है। सरकार की तरफ से इस योजना में निवेश करने के लिए और खाता खुलवाने के लिए कुछ नियम और शर्तों को लागु किया हुआ है और उनकी नियम और शर्तों के अनुसार ही आप इस स्कीम में अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के नियम

सरकार की तरफ से चलाई गई इस योजना में अगर आप अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए बेटी की अधिकतम आयु सीमा 10 वर्ष निर्धारित की गई है और इस आयु से अधिक आयु की बेटियों के नाम से इस स्कीम में खाता नहीं खुलवाया जा सकता है।

इसके अलावा आपको बता दें की इस स्कीम में एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही योजना में खाता खुलवाने और उसमे निवेश करने की परमिशन दी जाती है और जिस परिवार में दो से अधिक बेटियां है उनमे दो बेटियों के अलावा बाकि की बेटियों को योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। लेकिन पहली बेटी के बाद दूसरी बेटी के जन्म के समय जुड़वां बेटियों के जन्म लेने पर तीनों बेटियों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है।

निवेश की सीमा और ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने निवेश की सीमा को भी निर्धारित किया हुआ है और अभिभावक इस स्कीम में एक साल में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको ये भी जानकारी होनी जरुरी है की इस स्कीम में एक साल में कम से कम 250 रूपए जमा करने भी जरुरी है। ऐसा नहीं करने पर बिटिया के खाते को निष्क्रिय कर दिया जाता है और उसके बाद दोबारा खाता चालू करवाने के समय में पेनल्टी लगती है।

इस स्कीम में निवेश करने के बाद में सरकार की तरफ से बेटियों को काफी बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में सरकार की तरफ से बेटियों को इस खाते में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तब से लेकर के अब तक ब्याज दरों में कई बार सरकार की तरफ से बदलाव किया जा चूका है। आने वाले समय में भी हो सकता है की सरकार की तरफ से इस योजना के ब्याज दरों में बदलाव किया जाए।

1 हजार महीने जमा पर इतना मिलेगा

अगर आप बेटी के इस खाते में हर महीने के हिसाब से एक हजार रूपए का निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की एक साल का आपका निवेश इस स्कीम में 12 हजार रूपए का हो जाता है और आपको ये निवेश 15 साल तक करना होता है। 15 साल में आपकी तरफ से एक हजार महीने के हिसाब से ₹1,80,000 का निवेश किया जाता है।

इस निवेश पर सरकार की तरफ से ब्याज दर के साथ में गणना की जाती है और फिर आपको 21 साल पुरे होने पर रिटर्न का लाभ दिया जाता है। 21 साल के बाद में बिटिया को सरकार की तरफ से इस निवेश की गई राशि पर ₹3,74,206 ब्याज के तौर पर दिए जाते है। कुल रिटर्न इस योजना में 21 साल के बाद में ₹5,54,206 का दिया जाता है।

इस योजना में अगर आपने साल 2021 में निवेश किया है तो बिटिया को आने वाले साल 2042 में मच्योरिटी का लाभ मिलने वाला है। इस योजना में निवेश के बाद में बेटी की आयु 18 साल की होने पर आप उसकी शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकते है ताकि बेटी की अच्छी पढाई करवा सकें। इसके अलावा बेटी की शादी के समय भी आप इस योजना में से पैसे की निकासी कर सकते है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें

Leave a Comment