₹2,000 महीना की SIP में इस बैंक में 3 साल में मिलेंगे ₹3,76,394 रिटर्न, ग्राहकों को मिला है 1 साल में 250% रिटर्न

SIP Plan Detail: दोस्तो जब बात SIP यानी सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान की आती है तो कुछ चुनिंदा बैंकों ने अपने ग्राहकों को मालामाल कर दिया है। देखिए SIP में निवेश करके कितना रिटर्न मिलेगा ये बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है ओर इसमें जोखिम भी रहता है लेकिन पिछले कुछ दिनों ओर महीनों के आंकड़ों को देखकर एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में आपको अपनी SIP में लगभग कितना रिटर्न मिलने की उम्मीद होनी चाहिए।

दोस्तो आप हम आपको एक ऐसी SIP के बारे में जानकारी देने वाले है जिसने महज एक साल में ही अपने ग्राहकों को 250 फीसदी से अधिक रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। आइए जानते है डिटेल में :

SIP कैसे काम करती है?

दोस्तो पहले आपका ये जानना जरूरी है कि SIP कैसे काम करती है ओर उससे आपको कमाई कैसे होती है। SIP में हर महीने आपको एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है जो कि आपके खाते से अपने आप हर महीने काट ली जाती है। SIP में आपका पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश होता है।

दोस्तो इसमें आप जितनी लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे उतना ही अधिक लाभ आपको मिलता है क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है। इसमें जब मार्केट ऊपर जाता है तो महंगी यूनिट्स आपको मिलती है ओर मार्केट के नीचे जाने पर आपको सस्ते में यूनिट्स मिल जाती है।

कौन से शेयर ने दिया है 1 साल में 250% रिटर्न

दोस्तो आपको जिस बैंक या शेयर की हम बात कर रहे है वो HDFC Silver ETF FoF Direct Groth है ओर इसने ग्राहकों को पिछले एक साल में 250.44% रिटर्न दिया है। इसके अलावा 6 महीने की अगर बात करें तो इसने ग्राहकों को 6 महीने में 151.36% रिटर्न दिया हैं।

2 हजार की SIP करने पर क्या मिलेगा?

दोस्तो अगर आप HDFC Silver ETF FoF Direct Groth में निवेश का प्लान करते है या फिर इसकी जानकारी लेना चाहते है तो आपको बता दें कि हर महीने 2 हजार का निवेश शुरू करने पर तीन साल में आपकी जेब से कुल ₹72,000 निवेश होते है लेकिन तीन साल बाद आपको लगभग ₹2,26,030 रिटर्न के तैयार पर मिल सकते है जो कि अराउंड 213.93 फीसदी होता है।

इसमें लगभग में मैने आपको इसलिए बताया है क्योंकि SIP में ये गणना पिछले रिटर्न के आधार पर की गई है ओर ये पूरी तरह से बाजार के जोखिम के अधीन होती है। यानी बाजार अगर डूब जाता है तो आपको भी नुकसान होगा ओर यही बाजार चढ़ रहा है तो आपको मुनाफा होगा।

डिस्क्लेमर: दोस्तो इस खबर में आपको जो बातें SIP को लेकर बताई है वे सभी आपकी जानकारीबको बढ़ाने के लिए है ओर हमेशा ध्यान रखें कि निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें।

Leave a Comment