कुछ लोगो के लिए सही नहीं है SIP में निवेश, जाने क्या है कारण

Written by Anita Yadav

Published on:

आज कल SIP में निवेश इतना पॉपुलर हो चूका है की लोग जल्द से जल्द बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में पूर्ण जानकारी भी नहीं लेते है। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना फायदेमंद भी है और नुकसान भी है। निवेश के लिए लचीली प्रणाली, अधिक रिटर्न लोगो को आकर्षित करता है। लेकिन सभी लोगो के लिए SIP करना फायदेमंद नहीं है। इसके पीछे कई कारण है जो इन लोगो के लिए जानना जरुरी है।

इन लोगो के लिए SIP नहीं होगा फायदेमंद

जिन लोगो के पास निवेश के लिए अधिक निधि नहीं है या फिर वो लोग जो कम समय में अधिक रिटर्न की चाह रखते है उनके लिए SIP बेहतर विकल्प नहीं होता है। म्यूच्यूअल फण्ड लम्बी अवधि के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है। यदि SIP में लम्बे समय के लिए निवेश किया जाता है तो कंपाउंडिंग के कारण मुनाफा ही मुनाफा मिलता है लेकिन छोटी अवधि के लिए निवेश कम फायदेमंद होता है।

अतिरिक्त शुल्क

यदि किसी कंपनी के SIP फण्ड में निवेश कर रहे है जाहिर से बात है कंपनी फ्री में तो आपको निवेश की सुविधा देगी नहीं, SIP को मैनेज करने वाली कंपनी अलग अलग शुल्क निवेशकर्ता से वसूल करती है। असेट कंपनी फण्ड के जरिये एक्स्पेंसेस रेश्यो के रूप में चार्ज की वसूली करती है। ऐसे में जिन लोगो को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है उन लोगो के लिए SIP में निवेश बेहतर विकल्प नहीं होगा। इससे बेहतर पोस्ट ऑफिस या बैंकिंग स्कीम में निवेश कर सकते है।।

टैक्स

जिन लोगो को निवेश पर टैक्स नहीं देना है वो लोग SIP में निवेश ना करे क्योकि SIP में जो कमाई होगी वो टैक्स के दायरे में आएगी। इससे बेहतर विकल्प पोस्ट ऑफिस की टेक्स फ्री स्कीम में निवेश कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड से जो भी कमाई होगी। उसमे आपको टेक्स तो देना ही होगा।

कम अवधि के लिए फिक्स्ड रिटर्न

जिन लोगो को निवेश पर एक फिक्स्ड रिटर्न चाहिए उन लोगो के लिए म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश बेहतर विकल्प बिलकुल भी नहीं है। क्योकि ये डायरेक्ट मार्किट से लिंक होता है तो ऐसे में यहाँ पर फिक्स्ड रिटर्न की आशा करना कतई सही नहीं है। फिक्स्ड रिटर्न के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस स्कीम की तरफ रुख कर सकते है।

जोखिम उठाने की क्षमता

जिन लोगो में रिस्क लेने की क्षमता नहीं है। उनको SIP से दूर रहना चाहिए, क्योकि अधिक पैसे कमाने की चाह में रिस्क भी काफी अधिक होता है। SIP में निवेश एक तरह से मार्किट में पैसा निवेश करने जैसा ही होता है। रिटर्न ऊपर निचे होता है। ऐसे में रिस्क लेने की क्षमता हो तो ही निवेश करना बेहतर रहता है। सुरक्षित निवेश के लिए PPF या अन्य प्रकार की गवर्नमेंट स्कीम बेहतर विकल्प होते है।

बिना जानकारी के निवेश करने वाले लोग

जिन लोगो को म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी नहीं है। लोगो के कहने पर इसमें निवेश को तैयार हो चुके है। उनके लिए तो कतई निवेश का विकल्प SIP नहीं हो सकता क्योकि बिना जानकारी के SIP में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। कौन सा फण्ड कितना रिटर्न देगा , अतरिक्त शुल्क क्या लागु है, फण्ड मैनेजर का परफॉरमेंस कैसा है, म्यूच्यूअल फण्ड का पिछले सालो का रिकॉर्ड कैसा है ये सब जानकारी लेने के बाद ही निवेश के बारे में सोच सकते है।

Note : यहाँ पर निवेश की सलाह नहीं दी गई है। केवल सांकेतिक जानकारी दी गई है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें