होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

हर महीने 500 रु से SIP की शुरुआत, देखे 10 साल का संभावित रिटर्न

By Anita Yadav

Published on:

SIP plan

देश में लगातार SIP निवेश को लेकर युवाओ के बीच रूचि बढ़ रही है। SIP में निवेश करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन नुकसान तब होता है जब हमने इसके बारे में निवेश से पहले रिसर्च नहीं किया होता है। आँख बंद करके निवेश कर दिया हो। तब दिक्क्त बढ़ सकती है नहीं तो SIP भविष्य को सवारने की क्षमता रखता है। पिछले कुछ सालो के दौरान SIP में लगातार निवेश बढ़ा है। एक छोटे से अमाउंट से SIP में निवेश किया जा सकता है। आइये जानते है की यदि 500 रु प्रतिमाह SIP में 10 साल तक निवेश करते है तो 12 फीसदी और 15 फीसदी के हिसाब से कितना रिटर्न बन सकता है।

SIP में 500 रु प्रतिमाह के निवेश पर कैलकुलेशन

यदि कोई भी व्यक्ति हर महीने 500 रुपये का निवेश 10 साल में कितना रिटर्न दे सकता है, यह जानना जरुरी भी है और निवेश से पहले रिसर्च भी जरुरी है। हर माह 500 रु जमा करते है SIP में और यदि औसत सालाना रिटर्न 12% रहा, तो आपके द्वारा किया गया 10 सालो में 60,000 रु का कुल निवेश 1,15,020 रु तक पहुँच सकता है, जिसमें 55,020 रुपये का संभावित रिटर्न शामिल है। वहीं, 15% रिटर्न अगर मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में यह राशि 1,37,316 रुपये हो सकती है, जिसमें 77,316 रुपये का संभावित रिटर्न बन सकता है । यह अनुमान बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है और इसमें बदलाव संभव है।

SIP में जोखिम क्यों होता है

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट फण्ड में निवेश करने से जरुरी नहीं है की जोखिम हो, लेकिन बिना जानकारी और रिसर्च के नुकसान की संभावना काफी बढ़ सकती है। क्योकि SIP में जो पैसा निवेश किया जाता है वो डायरेक्ट मार्किट में निवेश होता है और बाजारों में उतार चढ़ाव लगातार जारी रहता है। जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते है और अच्छा रिसर्च करके निवेश करते है उनके लिए प्रॉफिट की संभावना कई गुना बढ़ सकती है। म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से पहले फण्ड की पिछले वर्षो की हिस्ट्री और अन्य जो भी जरुरी जानकारी होती है वो जाननी चाहिए।

इसके लिए ऑनलाइन भी जानकारी मिल जाती है। या फिर आप किसी एक्सपर्ट से भी इसके सम्बन्ध में जानकारी ले सकते है। लेकिन ऐसे दलालो से दूर रहे जो आकर्षक रिटर्न का लालच दे रहे हो। क्योकि जो सही व्यक्ति होगा वो कभी भी आपको हाई रिटर्न के सपने नहीं दिखायेगा। वो सटीक जानकारी देगा। और रिस्क की जानकारी भी देगा। इसलिए बिना जानकारी के निवेश न करे।

अस्वीकरण: यह जानकारी आपके लिए है। निवेश से पहले किसी जानकार से सलाह लें।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article