SBI Best Investment Scheme – भारतीय स्टेट बैंक को कौन नहीं जानता। ये देश का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ साथ में देश का एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक भी है जिसमे करोड़ों लोगों का भरोसा शामिल है। आज भी सबसे जायदा लोग एसबीआई में ही निवेश करते है क्योंकि उनको अच्छे से मालूम है की एसबीआई में निवेश करने पर उनके पैसे को सुरक्षा भी मिलती है और समय पर पूरा पैसा रिटर्न भी मिलता है।
आज के आर्टिकल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ही एक ऐसी स्कीम के बारे में आपको हम बताने वाले है जिसमे कुछ समय के लिए निवेश करने पर आपको ₹16,22,880 की सीधे सीधे कमाई होने वाली है। इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी की निवेश आपको एकमुश्त नहीं करना होगा बल्कि थोड़ा थोड़ा करके हर महीने के हिसाब से करना होगा। कब आपका पैसा कई गुना बढ़ जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा। तो चलिए फिर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम के बारे में डिटेल में जान लेते है।
SBI Systematic Investment Plan
Systematic Investment Plan यानि की SIP निवेश का एक ऐसा तरीका है जिसमे ज्यादा जोखिम नहीं होता और आपके पैसे को आसानी के साथ में कम समय के कई गुना करने में काफी मदद मिलती है। इसमें आपको 12 फीसदी का रिटर्न आसानी के साथ में मिल सकता है और आपको बता दें की इसमें आपको कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है। कम्पाउंडिंग का लाभ जिस भी स्कीम में मिलता है उसमे ग्राहकों की चांदी हो जाती है और भर भर के पैसा उनकी झोली में गिरता है।
पिछले कुछ सालों के SIP के निवेश में मिलने वाले रिटर्न की अगर बात करें तो आसानी के साथ में 12 फीसदी रिटर्न हासिल हुआ है और कई मामलों में ये रिटर्न 15 फीसदी तक भी लोगों ने हासिल किया है। इसलिए इस स्कीम में आज हम केवल 12 फीसदी सालाना के रिटर्न की गणना करने वाले है और इसमें आपको लाखों में बचत आसानी के साथ में हो जाती है।
हर महीने करना होगा इतना निवेश
SBI Systematic Investment Plan में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करने के बाद में आने वाले समय में एक बड़ी रकम को एकत्रित कर सकते है। अगर आप SBI SIP Plan में निवेश करने के बाद में आने वाले समय में ₹16,22,880 की कमाई करना चाहते है तो इस स्कीम में आपको हर महीने केवल 5 हजार रूपए का निवेश करना होगा।
हर महीने 5 हजार के हिसाब से आपको आने वाले 15 साल तक इस स्कीम में निवेश करना है। इसमें आपको 15 साल की अवधी में कुल निवेश ₹9,00,000 का हो जाता है। इसके बाद में जब भी 15 साल की अवधी पूरी होती है तो आपको रिटर्न का लाभ मिलेगा। रिटर्न के समय में आपको कुल ₹25,22,880 दिए जाते है। इसमें आपके निवेश के 9 लाख रूपए भी शामिल होते है। यदि आप निवेश की राशि को अलग भी कर देते है तो भी आपको 15 साल की अवधी में सीधे सीधे ₹16,22,880 की कमाई हो जाती है।
SIP में निवेश करने के है फायदे ही फायदे
SBI SIP Scheme में निवेश करने के बहुत सारे फायदे होते है जिनको आपको जरूर लेना चाहिए। इस स्कीम का सबसे बड़ा लाभ यही है की आपको इसमें एकमुश्त पैसा निवेश करने की जरुरत नहीं पड़ती और हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करने भी आप आसानी के साथ में एक बड़ा अमाउंट हासिल कर सकते है।
इसके अलावा आपको बता दे की इसमें आपको 12 फीसदी की रिटर्न भी आसानी के साथ में मिल जाता है। इस स्कीम में आपको कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है यानि की आपको जो ब्याज मिलता है उस पर भी आपको ब्याज मिलने लगता है और इसकी वजह से आपका पैसा काफी तेजी के साथ में बढ़ने लगता है।