होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

SBI की ये तगड़ी स्कीम 31 मार्च को हो जायेगी बंद, 444 दिन में मिलता है 10,94,274 रुपये रिटर्न

By Anita Yadav

Published on:

SBI Spacial FD Scheme

SBI Spacial FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए खास अवधी की एफडी स्कीम को समय समय पर चलाता है ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके और साथ में बैंक में निवेश भी बढ़ सके। मौजूदा समय में बैंक ने अपनी दो ऐसी बेहतरीन एफडी स्कीम चलाई हुई है जिनमे केवल 400 दिन और 444 दिन के लिए ही अपने पैसे को निवेश करके ग्राहक लाखों में रिटर्न ले सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ये दो खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स SBI अमृत वृष्टि और SBI अमृत कलश के नाम से चलाई जा रही है और आने वाले 31 मार्च 2025 को बैंक की तरफ से इन दोनों ही स्कीम को बंद किया जा रहा है। ये दोनों ही बचत योजनाएं ग्राहकों को निवेश करने पर काफी आकर्षक ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ देती है। आइये इन दोनों स्कीम के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दे देते है ताकि कुछ दिन जो शेष बचे है उनमे आप इन योजना में निवेश करके लाभ ले सकें।

SBI अमृत वृष्टि एफडी स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही ये बचत योजना 444 दिन की अवधी के लिए है और इसमें अगर कोई भी साधारण नागरिक पैसे को निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही अगर कोई सीनियर सिटीजन इसमें पैसे निवेश करता है तो उसको 7.75 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर के साथ में रिटर्न दिया जाता है।

SBI अमृत कलश एफडी स्कीम

एसबीआई बैंक की ये वाली एफडी स्कीम में ग्राहक 400 दिन के लिए पैसे का निवेश कर सकते है। इसके साथ ही इस स्कीम में साधारण नागरिकों को निवेश करने पर डाकघर की और से 7.10 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन अगर इसमें निवेश करता है तो उसको डाकघर की तरफ से 7.60 प्रतिशत सालाना ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।

SBI अमृत वृष्टि एफडी में निवेश की गणना

बैंक की इस बचत योजना में 444 दिन के लिए अगर आप 10 लाख रूपए का निवेश करते है तो आपको काफी अच्छा पैसा ब्याज के जरिये मिल जाता है। इसमें साधारण नागरिकों को 10,88,192 रुपये रिटर्न मिलता है जो की 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ दिया जाता है। इसमें साधारण नागरिकों को 444 दिन के बाद में 88,192 रुपये ब्याज का मिल जाता है। इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन 10 लाख का निवेश इस योजना में करते है तो उनको 10,94,274 रुपये रिटर्न मिलता है जिसमे 94,274 रुपये ब्याज का पैसा मिलता है।

SBI अमृत कलश एफडी में निवेश की गणना

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस एफडी स्कीम में अगर कोई भी आम नागरिक अपने 10 लाख रूपए का निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 400 दिन के बाद में 10,77,808 रुपये रिटर्न दिया जाता है जिसमे 77,808 रुपये ब्याज का पैसा मिलता है। इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में अपने 10 लाख रूपए को निवेश कर देता है तो फिर उसको 400 दिन की अवधी पूरी होने के बाद में 10,83,287 रुपये रिटर्न दिया जाता है। इसमें 83,287 रुपये ब्याज का पैसा मिलता है।

दोनों स्कीम से जुड़ कुछ जरुरी बातें

भारतीय स्टेट बैंक की ये दोनों स्कीम ग्राहकों के लिए बहुत खास है और दोनों में ही निवेश के बाद में काफी अच्छा रिटर्न का लाभ मिल जाता है। इन स्कीम्स में आप न्यूनतम 1000 रूपए का निवेश कर सकते हो और अधिकतम की कोई भी सिमा नहीं है। इसके अलावा आप 1000 रूपए के गुणांक में ही अपने पैसे का निवेश कर सकते है।

अगर आप निवेश के बाद में पैसे की जरुरत है तो आप बैंक से अपनी इस एफडी स्कीम पर ब्याज दिया जाता है जो की निवेश की राशि का 90 फीसदी तक हो सकता है। इसके अलावा अगर आप समय से पहले निकासी करते है तो आपको उसके लिए जुर्माना देना होगा। इस योजना में आपको जो भी ब्याज का पैसा मिलता है वो आयकर से छूट के साथ में नहीं होता है और आपको इस पैसे पर टैक्स भी भरना पड़ सकता है।

निवेश कैसे किया जाता है इन स्कीम्स में

अगर आप SBI Bank की इन दोनों स्कीम में या फिर दोनों में से किसी भी एक में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए दो विकल्प मौजूद है जिसमे पहला ऑनलाइन आप इन स्कीम में निवेश कर सकते है और ऑनलाइन निवेश के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग (sbi.co.in) या YONO ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। आपको ये भी ध्यान रखना होगा की ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपके पास में SBI Saving Account होना जरुरी है नहीं तो इसके बिना इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन निवेश करना चाहते है तो आपको इसके लिए SBI Bank में जाना होगा जहां आपको फॉर्म भरना है और अपने कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट इस फॉर्म के साथ में लगाकर जमा कर देना है। आपको निवेश की राशि को भी खाता खुलवाने के समय में ही एकमुश्त निवेश करनी होगी।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article