सितम्बर का महीने खत्म होने में कुछ दिन ही बाकी है। इसके बाद 1 अक्टूबर से PPF से लेकर सुकन्या समृद्धि , शेयर मार्किट एवं एलपीजी तक के लिए नई अपडेट जारी होने वाली है। PPF एवं SSY के नियमो में बदलाव होने जा रहे है। जो की काफी महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले है। जिन लोगो ने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड में निवेश किया है। अलग अलग अकॉउंट चला रहे है। या फिर नाबालिग के नाम से खाते है तो उनके लिए नए नियम लागु होने वाले है।
जिन लोगो के बेटी के नाम SSY के तहत अकॉउंट खुला हुआ है। जिसमे अभिभावक के नाम से नहीं बल्कि दादा दादी या अन्य के नाम से चल रहे है उनके लिए भी अपडेट जारी होने वाली है। इसके साथ 1 अक्टूबर से एलपीजी के नए रेट भी जारी होंगे। इस बार सरकार एलपीजी के दामों में क्या कुछ बदलाव करने वाली है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके साथ शेयर बाजार में बोनस शेयर को लेकर भी नया नियम आने वाला है। जिसमे SEBI ने शेयर क्रेडिट के समय को कम किया है। इसको 2 दिन किया गया है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में बदलेंगे नियम
SSY स्कीम के तहत देश में करोड़ो खाते चल रहे है। SSY के तहत बेटियों को 21 साल की उम्र पूर्ण होने पर निवेश सहित ब्याज राशि मिलाकर पूरी राशि वापस मिल जाती है। फ़िलहाल इसमें बदलाव होने जा रहे है। SSY स्कीम वो खाते जो दादा दादी ने अपनी पोती के नाम से खोले है और उसमे दादा दादी गार्जियन के तौर पर है तो उसके लिए 1 अक्टूबर से नियम लागु होगा। जिसके मुताबिक क़ानूनी अभिभावक ही इस योजना के तहत अकॉउंट खुलवा सकेंगे। जो पुराने खाते चल रहे है। उनको ट्रांसफर करना होगा।
PPF के नियमो में होगा बदलाव
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम के तहत जिन लोगो ने निवेश किया हुआ है। उनको बता दे की 1 अक्टूबर से 3 नए नियम लागु होने वाले है। जिसमे नाबालिग के PPF खाते में 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले सेविंग अकॉउंट के तहत लागु ब्याज दर मिलेगी और जब 18 वर्ष की आयु पूर्ण होगी तो PPF की ब्याज दर लागु होगी। इसके साथ PPF में यदि एक से अधिक अकॉउंट है तो प्राइमरी अकॉउंट पर ही ब्याज दर लागु होगी।
अन्य खातों को प्राइमरी खाते में ट्रांसफर किया जायेगा,PPF में एक से अधिक अकाउंट होने पर अगर जमा राशि वार्षिक सीमा के भीतर है तो ऐसी स्थिति में प्राइमेरी अकाउंट पर योजना के लिए प्रभावी दर लागू होती है। दो से अधिक अतिरिक्त खातों के लियर ओपनिंग डेट से 0% ब्याज मिलेगा।
एलपीजी के दाम में होंगे बदलाव
गवर्नमेंट स्कीम के नियमो में बदलाव के साथ साथ अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही LPG के नए दाम भी जारी होने वाले है। पिछली बार एलपीजी के दाम में संसोधन के दौरान कमर्शियल एलपीजी के दामों में इजाफा देखने को मिला था। लेकिन घरेलु एलपीजी के दाम कई महीनो से लगातार स्थिर बने हुए हुए है। हालाँकि सरकार ने BPL के तहत घरेलु एलपीजी के दामों में कटौती जरूर की थी। जिसको काफी लम्बा समय हो चूका है। अभी अक्टूबर महीने में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में एलपीजी के दामों में राहत देखने को मिल सकती है।