पोस्ट ऑफिस की 4 दमदार स्कीम, करेंगी आपको मालामाल, मिलेगा जबरदस्त ROI

Written by Anita Yadav

Published on:

पोस्ट ऑफिस स्कीम आज के समय में सुरक्षित निवेश का जरिया माना जाता है। लोगो का पोस्ट ऑफिस निवेश पर काफी भरोसा है। और कई अलग अलग स्कीम होने के कारण लोगो को उनकी मर्जी के मुताबिक निवेश की सुविधा भी मिलती है। साथ में पोस्ट ऑफिस में ROI काफी अच्छा मिलता है। यानि की रिटर्न ऑफ़ इन्वेस्टमेंट। आप जो राशि पोस्ट ऑफिस में निवेश कर रहे है उस पर काफी अच्छा ब्याज देखने को मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की 4 दमदार स्कीम है जिसमे आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा होता है। ये स्कीम आपको निवेश पर मालामाल कर सकती है। और इन स्कीम में आप टेक्स भी बचा सकते है। आइये जानते है कौन कौन सी स्कीम है जो आपको बेहतर रिटर्न की सुविधा देती है।

पोस्ट ऑफिस में बम्पर रिटर्न वाली स्कीम

MIS स्कीम – ये काफी पॉपुलर स्कीम है और पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर भी दिया जा रहा है। जो की वर्तमान ब्याज दर है। इस स्कीम में निवेश पर हर महीने ब्याज की सुविधा होती है। यदि आप इसमें 3 लाख रु जमा करते है तो हर महीने 1850 रु तक ब्याज 5 सालो के दौरान ले सकते है। इसकी मेचोरिटी 5 साल की होती है। इसमें अधिकतम जॉइंट खाते में 15 एवं सिंगल में 9 लाख रु निवेश की सुविधा होती है। इसमें 1000 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है।

बुजुर्गो का मिलता है सम्मान

पोस्ट ऑफिस में आम लोगो के अलावा बुजुर्गो के लिए ख़ास स्कीम चलाई जा रही है। जिसका नाम SCSS स्कीम है। इसमें अधिकतम 30 लाख रु तक निवेश की सुविधा होती है। लेकिन इसमें ब्याज दर 8.2 फीसदी की दर से मिलता है। इसमें भी 1000 रु के मल्टीपल के रूप में जमा किया जा सकता है। 60 साल की आयु पूर्ण कर चुके व्यक्ति को इस योजना के तहत लाभ मिलता है। हालाँकि सिविल सर्वेंट या डिफेंस के लिए आयु सीमा में छूट होती है। बुढ़ापे में आत्मसम्मान से जीने के लिए ये स्कीम काफी बेहतर विकल्प होता है।

NSC स्कीम – अधिकतम निवेश की सुविधा

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। लेकिन न्यूनतम 1000 रु का निवेश जरुरी है। इसमें 100 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है। ये स्कीम 7.7 % compounded annually ब्याज की सुविधा देती है। लेकिन ब्याज मेचोरिटी पर मिलता है। ये 5 साल की अवधि की स्कीम है।

TD स्कीम – अलग अलग निवेश अवधि

जिन लोगो को अलग अलग समय के लिए निवेश की सुविधा चाहिए होती है। उनके लिए टाइम डिपाजिट स्कीम काफी बेहतर होती है। इसमें 1 साल , दो साल, 3 साल एवं 5 साल के लिए निवेश की सुविधा होती है। लेकिन इस अंतराल के साथ ब्याज दर भी अलग अलग होती है। इसमें 1 साल के लिए 6.9 फीसदी , 2 साल के लिए 7 फीसदी, 3 साल के लिए 7.1 फीसदी एवं 5 साल के लिए 7.5 फीसदी की ब्याज दर लागु है। इस स्कीम में निवेश 1000 रु न्यूनतम एवं अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है। इसमें भी 100 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें