Post Office Scheme – डाकघर की बचत योजनाओं में सभी निवेश कर सकते है और इसमें कोई भी भेद भाव नहीं किया जाता है। आप गरीब है या फिर आमिर है या आप नौकरी कर रहे है या बिज़नेस इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता और आप सभी डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करके उसका लाभ ले सकते है।
डाकघर में बचत से अधिक से अधिक रिटर्न कमाया जा सके इसके लिए डाकघर की तरफ से सभी ग्राहकों को बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। डाकघर की एक ऐसी भी स्कीम है जिसमे आप 2000 रूपए महीना के हिसाब से निवेश करके लाखों में ब्याज अर्जित कर सकते है। चलिए जानते है डाकघर की उस स्कीम के बारे में विस्तार से और आपको बतायेंगे की आखिर कितने साल के लिए आपको निवेश करना होगा।
डाकघर की कौन सी स्कीम में करें निवेश
डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले है उस स्कीम का नाम है डाकघर आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) और इसमें निवेश करके आप काफी मोटा पैसा कमाई कर सकते है। इस स्कीम में कम से कम निवेश करने की सीमा 100 रूपए डाकघर की तरफ से निर्धारित की गई है और अधिकतम आप चाहे उतने पैसे इसमें निवेश कर सकते है।
Post Office RD Interest Rate
डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो ये तो तय है की आपको मोटा पैसा रिटर्न के रूप में मिलने वाला है। डाकघर की आरडी स्कीम में अगर आप अपने पैसे को 5 साल के लिए निवेश करते है तो मौजूदा समय में आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
2 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में कितना मिलेगा
चलिए आपको बता दें की की अगर आप डाकघर की आरडी स्कीम में हर महीने 2 हजार रूपए पूरे 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से कितना पैसा रिटर्न के रूप में दिया जाता है। देखिये हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से 5 साल में आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 1 लाख 20 हजार का होने वाला है और इस पर डाकघर की तरफ से 6.7 फीसदी के हिसाब से आपको ब्याज दिया जायेगा।
6.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में डाकघर आपको 22 हजार 732 रूपए का ब्याज देता है और मच्योरिटी पर आपको जो कुल रकम मिलेगी वो होगी 1 लाख 42 हजार 732 रूपए जिसमे आपके निवेश किये गए पैसे और ब्याज दोनों ही शामिल होते है। अब इसमें एक बात तो तय है की इस ब्याज दर के साथ में आप जितना अधिक निवेश करते है उतना ही आपको अधिक लाभ मिलने वाला है।
5 हजार मंथली निवेश पर 5 साल में कितना मिलेगा
डाकघर की आरडी स्कीम में 5 हजार महीना अगर हम जमा करे और वो भी 5 साल के लिए तो आपको कितना पैसा मिलने वाला है इसकी भी गण देख लीजिये। 5 हजार महीना के हिसाब से 5 साल वाली एफडी स्कीम पर आपको ब्याज दर तो वही मिलेगा यानि 6.7 फीसदी के हिसाब से लेकिन निवेश ज्यादा होने के कारण रिटर्न अधिक मिलेगा।
5000 महीना के हिसाब से 5 साल में आपको कुल 3 लाख रूपए का निवेश करना होता है और इस पर ही आपको पोस्ट ऑफिस 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा। अब 6.7 फीसदी के हिसाब से डाकघर आपको इस पैसे पर 5 साल में 56 हजार 830 रूपए ब्याज देता है और कुल रिटर्न आपका 5 साल बाद में 3 लाख 56 हजार 830 रूपए होता है। इसमें भी आपका निवेश और अर्जित ब्याज दोनों शामिल होते है।
Post Office RD Scheme Account
डाकघर की इस स्कीम में अपना खाता खुलवाने के लिए आपको डाकघर में जाना होता है और वहां जाकर ही आपका खाता खुलेगा जिसमे आप निवेश करके लाखों की कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होते है जैसे अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और नवीनतम फोटो आदि।
Note : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इसलिए निवेश से पहले सम्बंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। किसी भी प्रकार की स्कीम में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है।