केंद्र सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस के जरिये कई स्कीम चलाई जा रही है । इसमें अच्छा ख़ासा रिटर्न मिल रहा है। इन स्कीम के जरिये कुछ समय में ही पैसा दुगना रिटर्न देता है। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश की गारंटी भी होती है। हम बात कर रहे है। किसान विकास पत्र स्कीम की। जिसमे गारंटेड रिटर्न की सुविधा होती है। साथ में ही कम समय में अच्छा ख़ासा रिटर्न मिलता है। देश का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम में अपने पैसे निवेश करके अच्छा मुनाफा ले सकता है। इसके अलावा PPF स्कीम, सुकन्या समृद्धि स्कीम, SCSS स्कीम सहित अन्य कई सारी स्कीम पोस्ट ऑफिस में चल रही है। जिनमे अच्छी खासी ब्याज दर लागु है। लेकिन यहाँ पर KVP स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले है ।
KVP स्कीम (किसान विकास पत्र स्कीम)
किसान विकास पत्र स्कीम में देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट का विकल्प मिलता है। इस स्कीम में आप 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे का अकॉउंट भी खुलवा सकते है। अकॉउंट खुलवाने के लिए इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, KVP फॉर्म आदि की जरुरत होती है। जो KVP फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस से भी ले सकते है।
इस स्कीम में अगर आप चाहे तो आपका जमा पैसा वापस निकाल सकते है। लेकिन इसके लिए निवेश तिथि से 2 साल 6 महीने का समय पूर्ण होना जरुरी है । इसके साथ ही इसमें लाभार्थी की मृत्यु,, कोर्ट के आदेश , राजपत्रित अधिकारी द्वारा गिरवीदार जब्ती मामले में भी निकासी की जा सकती है।
इस योजना के तहत न्यूतनम 1 हजार रु एवं 100 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। KVP स्कीम भारत सरकार की तरफ से चलाई गई स्कीम है। इस योजना के तहत निवेश पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर लागु है।
कितने दिन में होगा 1 लाख रु का दो लाख
किसान विकास पत्र स्कीम यानि की KVP स्कीम के तहत यदि आप 1 लाख रु का निवेश 115 महीने (9 साल 7 महीने के लिए) निवेश करते है तो 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर लागु होती। और इसमें सालाना आधार पर ब्याज की गणना होती है। 7.5 फीसदी के हिसाब से मेचोरिटी पर आपको 115 महीने बाद 2 लाख रु की धनराशि वापस मिलती है। इसमें कम्पाउंडेड ब्याज दर की सुविधा होती है। हालाँकि ब्याज दर में बदलाव के साथ कैलकुलेशन में बदलाव हो सकते है।
महत्वपूर्ण तथ्य : KVP स्कीम कम अवधि की निवेश स्कीम है। इसमें अच्छा ब्याज दर लागु है। इसके साथ ही इसके लिए देश के किसी भी डाकघर में आवेदन किया जा सकता है। इस स्कीम में देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।