होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

Post Office Scheme: 5 साल में 2.25 लाख रूपए का ब्याज, इस स्कीम में करना होगा निवेश, ये रही पूरी गणना

By Anita Yadav

Published on:

Post Office Scheme: Interest of Rs 2.25 lakh in 5 years, will have to be invested in this scheme, here is the complete calculation

Post Office Best Scheme – डाकघर की स्कीम में निवेश करके आप लाखों रूपए का ब्याज अर्जित कर सकते है और इसके लिए एक नहीं बल्कि डाकघर की तरफ से कई स्कीम चलाई जा रही है। डाकघर की इन स्कीम में निवेश पर ग्राहकों को तगड़ी ब्याज दरों का लाभ मिलता है और इस कारण से निवेश की राशि पर मिलने वाला ब्याज का पैसा लाखों में पहुंच जाता है।

लेकिन इसके लिए आपको सुनियोजित तरीके से एक लम्बी समय अवधी के लिए निवेश करना बहुत जरुरी होता है। डाकघर की एक स्कीम है जिसमे ग्राहकों को 5 साल के लिए निवेश करने पर 2.25 लाख रूपए का ब्याज अर्जित करने का मौका दिया जाता है। इसके साथ में डाकघर की किसी भी स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको निवेश ओर पूर्ण रूप से सुरक्षा भी प्रदान की जाती है।

डाकघर में आज निवेश के मामले में ग्राफ बहुत ऊपर की और जा रहा है और इसका कारण है की शुरुआत से ही लोगों को डाकघर की बचत योजनाओं में भरोसा रहा है और डाकघर की तरफ से आज भी उस भरोसे को कायम रखा जा रहा है। चलिए जानते है की डाकघर की कौन सी स्कीम है जिसमे निवेश करके आप 2.25 लाख रूपए का केवल 5 साल की समय अवधी में ब्याज दरों का लाभ ले सकते है।

Post Office Time Deposit Scheme

डाकघर की जो स्कीम आपको आने वाले 5 साल के बाद में 2.25 लाख रूपए का ब्याज दे रही है उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम। लेकिन इस स्कीम में 2.25 लाख रूपए का ब्याज अर्जित करने के लिए आपको निवेश भी लाखों में करना होता है। आपको बता दें की आप किसी भी स्कीम में निवेश करोगे तो आपको आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर ही ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।

आप कम राशि निवेश करते है तो आपको ब्याज दरों में लाभ भी कम मिलता है और आपके द्वारा किया गया निवेश अगर लाखों में है तो आपको लाखों में ही ब्याज दरों का लाभ मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में भी आपको अपने रूपए को निवेश करने पर ब्याज दर जो मिलती है वो समय अवधी के अनुसार ही मिलती है।

ब्याज दर कितनी मिलती है

डाकघर की इस स्कीम में आपको जब 2.25 लाख रूपए ब्याज के रूप में अर्जित करने है तो निश्चित रूप से आपको 5 साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश करना होगा लेकिन इसके अलावा भी डाकघर की तरफ से आपको 1 साल, 2 साल और 3 साल के निवेश का ऑप्शन दिया जाता है जिनमे 5 साल वाले निवेश के मुकाबले में ब्याज दरें कम मिलती है।

1 साल वाली स्कीम में निवेश करने पर डाकघर की तरफ से ग्राहकों को 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो वहीं 2 साल वाली स्कीम में निवेश करने पर ग्राहक 7.00 फीसदी की दरों से रिटर्न का लाभ लेते है। इसके साथ ही अगर आपने 3 साल की समय अवधी के लिए अगर निवेश कर दिया तो डाकघर की तरफ से आपको 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है।

जिस 5 साल की अवधी वाली स्कीम की यहां हम बात कर रहे है उस स्कीम में डाकघर की तरफ से आपको निवेश करने पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इसलिए लिए अधिक ब्याज दर मिलने के कारण इस स्कीम में आपको अधिक रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है।

कितना पैसा निवेश करना होता है

2.25 लाख रूपए ब्याज लेने के लिए आपको डाकघर की इस स्कीम में अपने 5 लाख रूपए को 5 साल के लिए निवेश करना होता है। इस निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का लाभ देकर कुल 2.25 लाख रूपए का ब्याज अर्जित करने का मौका दिया जाता है।

5 साल की अवधी के बाद में जब आपको स्कीम मच्योरिटी ओर पहुँचती है तो आपको डाकघर की तरफ से कुल 7.25 लाख रूपए का रिटर्न दिया जाता है जिसमे आपका ब्याज 2.25 लाख रूपए का होता है और 5 लाख रूपए वो होते है जो आपने निवेश किये थे। इस प्रकार से इस स्कीम में आप निवेश करके आसानी के साथ में 2.25 लाख रूपए केवल ब्याज के रूप में प्राप्त कर सकते है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article

Leave a Comment