Post Office RD Scheme – डाकघर की बचत योजनाओं को हमेशा अच्छा इसलिए माना जाता है क्योंकि इनमे पैसा निवेश करने पर आपको एक तो अच्छा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही आपके निवेश के पैसे को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाती है और आपका जो निवेश होता है उस पर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है।
मौजूदा समय में देश के करोड़ों लोगों का पैसा डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश किया हुआ है और अच्छा खासा लाभ भी प्राप्त कर रहे है। लेकिन अगर हम डाकघर की की बचत योजना में अगर 10 हजार रूपए महीने के हिसाब से 5 साल तक जमा करते है तो क्या हमको 7 लाख या इससे अधिक रिटर्न प्राप्त होता है या नहीं। चलिए इसके बारे में एक गणना करते है और आपको बताते है की हर महीना 10 हजार जमा करने पर 5 साल में डाकघर कितना रिटर्न देता है।
Post Office RD Scheme
डाकघर की जिस स्कीम में पैसा निवेश करने पर आपको अधिक मुनाफा होने वाला है हम उस स्कीम की कैलकुलेशन यहां करने वाले है और उस स्कीम का नाम है डाकघर आवर्ती जमा खाता यानि की पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit Account) और इस स्कीम में निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको मोटा ब्याज दिया जा रहा है।
इस स्कीम में मौजूदा समय में निवेश करने पर आपको 5 साल की RD Scheme में 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। अभी हाल ही में सरकार की तरफ से बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संसोधन किया गया था और उसके तहत सरकार की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ौतरी की गई थी। मौजूदा समय में बढ़ी हुई ब्याज दरों के साथ में निवेश किया जा रहा है और ये ब्याज दरें 31 मार्च 2024 तक लागु है।
Post Office RD Scheme में निवेश की सीमा
Post Office RD Scheme में अगर आप अपना अकाउंट खुलवाते है और उसमे निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की इसमें आप कम से कम 100 रूपए का निवेश कर सकते है तो इसके बाद ऐसी गुणांक के अनुसार अपना कितना भी पैसा इसमें निवेश कर सकते है। इस स्कीम में आपको ब्याज की गणना तिमाही कम्पाउंडिंग के आधार पर की जाती है।
इस स्कीम में आपके निवेश की समय सीमा 5 साल की होती है और 5 साल के पूरा होने से पहले आप इसको अगले 5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते है। जब आप इस स्कीम को अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ते है तो आपको पिछले 5 सालों के दौरान जो ब्याज मिल रहा था उसी ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
10 हजार महीने निवेश पर 5 साल में कितना मिलता है
Post Office RD Scheme में अगर आप हर महीने 10 हजार रूपए निवेश करते है तो आपको एक साल में 1 लाख 20 हजार रूपए निवेश करने होते है तो पांच साल में आपका ये निवेश 6 लाख रूपए का होता है। अब डाकघर की तरफ से आपको इस 6 लाख रूपए पर ब्याज का लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में आपको डाकघर 5 साल की RD Scheme पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
इस ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साला के बाद में डाकघर की तरफ से 1 लाख 9 हजार 902 रूपए ब्याज के रूप में दिए जाते है। मच्योरिटी पर आपको कुल 7 लाख 9 हजार 902 रूपए मिलते है और इसमें आपका ब्याज और आपके निवेश की राशि दोनों ही शामिल होती है। इसलिए इस स्कीम में आपक 10 हजार रूपए महीने के हिसाब से निवेश करके आसानी के साथ में 7 लाख से ऊपर की राशि मच्योरिटी के समय में डाकघर से प्राप्त कर सकते है।
Please let me know ,if l deposit Rs 1,00,000 for 5 yrs in scss. How much amount will get on maturity