होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

Post Office निवेश : डाकघर में मिलेंगे 5 साल में 7 लाख रु से अधिक, जाने कैसे

By Anita Yadav

Published on:

TD scheme post office

पोस्ट ऑफिस में यदि आप पांच साल के लिए निवेश करते है तो आपको 7 साल रु तक रिटर्न मिलता है। जिसमे आपका निवेश एवं ब्याज राशि शामिल होती है। आज के समय में पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश काफी बढ़ा है। सुरक्षित निवेश एवं अच्छी ब्याज दर के चलते लोगो में निवेश के प्रति रूचि बढ़ी है। और पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार की योजना का सञ्चालन किया जा रहा है। आप जिस स्कीम में मर्जी निवेश कर सकते है। लेकिन हम यहाँ पर TD स्कीम की जानकारी आपको दे रह है।

TD स्कीम 5 लाख के निवेश पर 7 लाख का रिटर्न

टाइम डिपाजिट स्कीम अलग अलग अवधि के लिए पोस्ट ऑफिस में चल रही है। इसमें एक साल से लेकर 5 साल की अवधि के लिए स्कीम लागु है। और इसके लिए अलग अलग ब्याज दर भी लागु है। और इस स्कीम में मेचोरिटी 1 साल , 2 साल , 3 साल एवं 5 साल के लिए होती है। ब्याज दर भी सालाना के हिसाब से अलग अलग है। और इसमें अधिकतम ब्याज दर 7.5% की दर से दिया जा रहा है। और इस स्कीम में आपको आयकर में भी छूट मिलती है। यदि आप इस स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रु का निवेश करते है तो 7.5% की ब्याज दर से 724149 रु की राशि वापस मिलती है। जिसमे आपको 224149 रु का ब्याज दर शामिल होती है और आपको 5 लाख रु निवेश राशि के रूप में वापस मिल जाते है।

निवेश के विकल्प

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में आपको अलग अलग अवधि के लिए निवेश के विकल्प दिए गए है। जिसमे एक साल , दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए विकल्प उपलब्ध है और इसमें ब्याज दर एक साल के लिए 6.8% , दो साल के लिए 6.9% , 3 साल के डिपॉजिट पर 7.0% और 5 साल के डिपॉजिट पर 7.5 % का ब्याज दर लागु है। ब्याज तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, जोकि आपके अकाउंट में सालाना आता है. इस योजना के तहत सिंगल एवं जॉइंट दोनों ही अकॉउंट खुलवा सकते है। देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम के तहत अकॉउंट खुलवा सकते है। इसके साथ ही बच्चे का भी 10 साल से ऊपर का अभिभावक के सहयोग से अकॉउंट खोल सकते है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article

Leave a Comment