पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह ही बचत खाते (Post Office Saving Account) भी खोले जाते है। ये तो आप जानते ही होंगे। और इन खातों में 4 प्रतिशत सालाना आधार पर ब्याज भी लागु है। ये वर्तमान ब्याज दर लागु है। केंद्र सरकार के वित्तमंत्रालय के नियंत्रणः में आने वाले इस उपक्रम में ब्याज दरों में बदलाव एवं नियमो में बदलाव का अधिकार भी केंद्र सरकार पास होता है। फ़िलहाल ब्याज दर 4 फीसदी की चल रही है।
वैसे तो आपको बता दे की न्यूनतम 500 रु में आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग खाता खुलवा सकते है। लेकिन राशि जमा करने के मामले में आप हर महीने जितने जमा करना चाहते कर सकते है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। लेकिन अकॉउंट आपको जब खुलवाना होगा तो 500 रु कम से कम देने होंगे। इसके साथ निकासी कम से कम 50 रु हो सकती है। यदि बैलेंस 500 रु से कम होगा या 500 रु होगा तो आप निकासी नहीं कर सकते है।
सिंगल एवं जॉइंट खाते की सुविधा
पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में बैंक की तरह ही सिंगल अकॉउंट एवं जॉइंट अकॉउंट की सुविधा मिलती है। दो व्यक्ति मिलकर भी जॉइंट अकॉउंट की सुविधा Post office saving Account में ले सकते है। आपको बता दे की यदि पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते में अपने 3 साल लगातार कोई निकासी या जमा नहीं किया तो आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है। फिर बैंकिंग प्रक्रिया की तरह ही पोस्ट ऑफिस में भी आपको केवाईसी करवानी होगी, पासबुक आदि दस्तावेज जमा करने होंगे तब खाता दोबारा से सक्रिय कर दिया जाता है।
मिलती है ये सुविधा
पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते में आपको चेक बुक, एटीएम कार्ड, फ़ोन बैंकिंग, आधार सीडिंग की सुविधा, अटल पेंशन की सुविधा के साथ साथ अन्य कई सरकारी स्कीम की सुविधा मिलती है। जिसमे अगर आप लाभ पात्र है तो इन योजनाओ के लाभ ले सकते है। पोस्ट ऑफिस सेविंग खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहाँ से आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा और अकॉउंट खुलवाना होता है।
हर महीने 600 रु जमा पर कितना होगा ब्याज
यदि आप हर महीने सेविंग खाते में 600 रु जमा करते है तो साल में आपका कुल जमा 7200 रु का हो जाता है। और 5 साल में आपका कुल जमा 36000 रु का होता है। और इस पर यदि 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर की गणना करे तो लगभग ब्याज 7,200 रु के करीब बनेगा। यानि की जब निवेश को पुरे 5 साल का समय पूर्ण हो जायेगा तब तक आपके पास 43,200 रु के लगभग सेविंग खाते में जमा होंगे
Note : यहाँ पर केवल संभावित कैलकुलेशन दी गई है। ब्याज दरें कभी भी स्थिर नहीं होती है। इनमे बदलाव होते है। इसलिए निवेश से पहले पूर्ण जानकारी लेना आवश्यक है। किसी एक्सपर्ट व्यक्ति से सलाह जरूर ले।