Post Office MIS Scheme: एकमुश्त निवेश ओर हर महीने सैलरी, आ गई डाकघर की तगड़ी स्कीम, जानें डिटेल

Post Office MIS Scheme: दोस्तो किसी को आने वाले समय में अपना घर बनाना है, किसी को बच्चों की पढ़ाई या फिर किसी को शादी ब्याह करना है जिसके लिए इक्कठे पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन बहुत से लोग आज भी इसे है जो चाहते है कि उनके पास में जो पैसा है वो कम भी ना हो ओर उनका खर्चा भी चलता रहे। डाकघर अपनी एक बेहतरीन योजना के तहत आपकी इस इच्छा को पूरी करने अब तैयार है ओर अपनी इस बचत योजना में केवल एकमुश्त निवेश पर आने वाले 5 साल आपको हर महीने घर बैठे सैलरी मिलने वाली है।

दोस्तो डाकघर की एक बचत योजना है जिसका नाम है मंथली इनकम स्कीम और इस स्कीम में हर महीने पैसे जमा करने की बजाय केवल एक बार शुरुआत में ही पैसे जमा करने होते है और फिर आपको हर महीने डाकघर आने वाले 5 साल तक पैसा देता है। आप जो पैसे जमा करेंगे उसके हिसाब से ही आपको हर महीने कितना पैसा मिलेगा ये तय होता है। आइये इसको डिटेल में आपको समझाते है।

मंथली इनकम स्कीम की डिटेल

दोस्तों डाकघर की इस स्कीम में आप दो प्रकार के खाते खुलवा सकते है जिसमे एक तो सिंगल खाता होता है और दूसरा आप जॉइंट खाता खुलवा सकते है जिसमे अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ में मिलकर या फिर किसी भी दोस्त के साथ में मिलकर ये खाता खुलवाया जा सकता है।

सिंगल खाते में आप अधिकतम 9 लाख रूपये एकमुश्त जमा कर सकते है लेकिन जो जॉइंट खाता होता है उसमे आप एकमुश्त 15 लाख रूपये जमा कर सकते है। सिंगल खाते में अधिकतम 5550 रूपये आपको हर महीने मिलते है जबकि जॉइंट खाते में अधिकतम 9250 रूपये आपको डाकघर घर बैठे देता है।

कौन कौन खाता खुलवा सकता है और इसकी प्रक्रिया क्या है

दोस्तों डाकघर की किसी भी बचत योजना में भारत का रहने वाला कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है और अपना निवेश कर सकता है। डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में अगर आप अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आपको इसके लिए डाकघर में जाना होगा जमा आपको इस योजना में खाता खुलवाने का फॉर्म भरना होगा और साथ में अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र आदि जमा करने होंगे।

दोस्तों निवेश की राशि को आपको खाता खुलवाने के समय में ही एकमुश्त जमा करना होता है जो की 5 साल की अवधी के लिए होती है और 5 साल के बाद में ये आपको वापस मिल जाता है लेकिन इस पर मिलने वाला ब्याज आपको हर महीने के हिसाब से डाकघर दे देता है जिसको ही मंथली इनकम कहा जाता है।

कितने निवेश करने पर कितना पैसा हर महीने मिलता है

चलो दोस्तों अब आपको बताते है की आप इस योजना में कितना पैसा निवेश करेंगे तो आपको हर महीने कितना पैसा मिलने वाला है। देखिये दोस्तों पहले सिंगल खाते की बात करते है। इसमें आप 1 लाख जमा करेंगे तो आपको हर महीने ₹617 मिलेंगे। वहीँ आपको 2 लाख पर ₹1,233 मिलेंगे। 3 लाख पर हर महीने ₹1,850 मिलते है और 4 लाख पर ₹2,467 डाकघर आपको हर महीने देता है। दोस्तों इसी क्रम में 5 लाख पर ₹3,083, 6 लाख पर ₹3,700, 7 लाख पर ₹4,317, 8 लाख पर ₹4,933 और 9 लाख पर हर महीने आपको ₹5,550 डाकघर की और से एक सिंगल मंथली इनकम स्कीम खाते में मिलते है।

अब बात करते है जॉइंट खाते की तो दोस्तों इसमें आप अगर 10 लाख जमा करते है तो आपको हर महीने डाकघर ₹6,167 देता है। इसके अलावा 11 लाख के निवेश पर आपको ₹6,783, 12 लाख पर ₹7,400, 13 लाख पर ₹8,017, 14 लाख पर हर महीने ₹8,633 और 15 लाख का निवेश करने पर इस स्कीम में डाकघर की और से आपको ₹9,250 हर महीने घर बैठे दिए जाते है।

दोस्तों उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी एक जरिये अच्छे से पता चल गया होगा की डाकघर की मंथली इनकम स्कीम मेंकितने पैसे जमा करने पर कितना रिटर्न हर महीने मिलने वाला है। इस खबर को शेयर जरूर करें ताकि सभी को आसानी से इसके बारे में जानकारी हो सके।

डिस्क्लेमर – दोस्तों इस खबर में बताई गई सभी बातें आपकी जानकारी के लिए दी गई है और ये निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी प्रकार के निवेश को शुरू करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से या फिर सम्बंधित विभाग से राय लेना जरुरी होता है।

Leave a Comment