होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

Post Office Best Scheme: 4 लाख 14 हजार रूपए का शानदार रिटर्न, देखे कितना करना होगा निवेश

By Anita Yadav

Published on:

Post Office Best Scheme: Great return of Rs 4 lakh 14 thousand, see how much you will have to invest

Post Office TD Scheme – डाकघर की इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 4 लाख 14 हजार रूपए का गारंटेड रिटर्न का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में आपको अधिक ब्याज दरों के साथ में कमाई करने का शानदार मौका दिया जा रहा है। आप भी एक ऐसी स्कीम के बारे में जानना चाहते है जिसमे थोड़े से निवेश पर लाखों रूपए का रिटर्न मिलने तो फिर आपके लिए ये खबर बहुत काम की होने वाली है।

डाकघर की बक्जत योजनाएं लोगों को आज के समय में काफी पसंद आ रही है। मौजूदा समय में डाकघर की एक ऐसी ही स्कीम है जिसमे ग्राहकों को 6.90 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक की ब्याजदर का लाभ दिया जा रहा है। चलिए जानते है डाकघर की इस बेहतरीन स्कीम के बाते में डिटेल में और आपको ये भी बतायेंगे की आपको डाकघर की इस स्कीम में कितना निवेश करना होगा।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही अपनी टाइम डिपॉजिट स्कीम में लोगों को काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। डाकघर की किसी भी स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको बता दें की इसमें आपके पैसे के डूबने का खतरा बिलकुल भी नहीं होता है। इसके अलावा डाकघर के निवेश पर सरकार की तरफ से रिटर्न की भी पूरी गारंटी दी जाती है।

इस स्कीम में कितना ब्याज मिल रहा है

डाकघर की टाइम डिपॉजिट स्कीम में अलग अलग समय अवधी के लिए निवेश करने का मौका मिलता है और आप अपनी पसंद के अनुसार समय अवधी का चुनाव कर सकते है। समय अवधी के अनुसार ही इस स्कीम में ब्याज की दरें भी अलग अलग होती है। डाकघर की इस स्कीम में आप एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल की अवधी के लिए निवेश कर सकते है।

डाकघर की इस स्कीम में अगर आप एक साल की अवधी के लिए निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.90 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है और इसके अलावा आप अगर दो साल की अवधी के लिए निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 7.0 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

इसके अलावा तीन साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश करने पर आपको डाकघर की तरफ से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और पांच साल की अवधी के लिए निवेश करने पर आपको 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। इसलिए इस स्कीम में पांच साल की अवधी के निवेश पर अधिक लाभ लिया जा सकता है।

निवेश की लिमिट क्या है

डाकघर की इस स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की डाकघर ने इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा को निर्धारित किया हुआ है और आप इसमें कम से कम एक हजार रूपए का निवेश कर सकते है लेकिन अधिकतम की इसमें आपको निवेश करने की पूरी आजादी दी जाती है। यानि की आप अधिक से अधिक जितना आप चाहे उतने पैसे को निवेश कर सकते है।

समय अवधी का चुनाव भी आप अपने हिसाब से कर सकते है। आपको लगता है की 1 साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश करना है या फिर पांच साल की अवधी वाली स्कीम में निवेश करना है तो आपको ये चुनाव करने का पूरा अधिकार डाकघर की तरफ से दिया जाता है। इस स्कीम में आप एक बार निवेश करते है तो आपको बता दें की अगर आप समय से पहले निकासी करते है तो आपको इस पर आपको ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाता।

इस स्कीम में आप अपने नाम से सिंगल खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है और इसके साथ ही आप इस स्कीम में अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट में निवेश भी कर सकते है। इस स्कीम में निवेश के बाद आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी दिया जाता है। इस स्कीम में अधिकतम तीन लोग मिलकर एक खाते में निवेश कर सकते है।

कैसे मिलेंगे 4 लाख 14 हजार रूपए

डाकघर की इस स्कीम में निवेश करके आप अगर 4 लाख 14 हजार रूपए का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में अपने 3 लाख रूपए को 5 साल की समय अवधी के लिए निवेश करना होगा और इस पर आपको डाकघर की तरफ से साढ़े 7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाने वाला है।

मच्योरिटी पर आपको 4 लाख 14 हजार 126 रूपए का लाभ दिया जाता है जिसमे आपको ब्याज के रूप में 1 लाख 14 हजार 126 रूपए दिए जाते है और बाकि का पैसा आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा होता है। इस स्कीम में आप पैसा निवेश करने के लिए डाकघर में जाकर अपना खाता खुलवा सकते है और वहां से अपने निवेश को शुरू कर सकते है।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article

Leave a Comment