होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

LPG गैस को लेकर नया अपडेट, 31 मार्च आखिरी तारीख, तुरंत करना होगा ये काम

By Anita Yadav

Published on:

New update regarding LPG gas, last date is 31st March, this work will have to be done immediately

LPG Cylender Update – सरकार की तरफ से LPG Gas सिलेंडर धारकों के लिए नया अपडेट लागु कर दिया गया है और इस अपडेट के अनुसार 31 मार्च 2024 तक सभी LPG Gas Connection धारकों को अपने गैस कनेक्शन का eKYC करवाना बहुत जरुरी है।

अगर अपने गैस कनेशन का eKYC नहीं करवाया तो फिर केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उन लोगों को नहीं दिया जायेगा और बाकि लोगों की तुलना में उनको गैस महंगे दामों पर मिलेगी। सरकार की तरफ से इसके लिए 31 मार्च तक की आखिरी तारीख तय की है और इसके बाद सरकार की तरफ से इस पर पनैल्टी लगाई जाएगी या नहीं इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

सरकार की तरफ से अब सभी विभागों और योजनाओं को आधार के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है और ऐसे में अब LPG Gas पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए सरकार की तरफ से गैस कनेक्शन को भी आधार के साथ में सरकार जोड़ने जा रही है।

सरकार इसके जरिये ये देखेगी की जो व्यक्ति सब्सिडी का लाभ ले रहा है उसको ये लाभ मिलना चाहिए या फिर नहीं मिलता है। आधार कार्ड के योजना के साथ में जुड़ने के बाद सरकार के पास में आपके बैंक और आपकी इनकम के साथ साथ में आपकी पूरी प्रॉपर्टी का हिसाब सरकार के सामने आ जाता है और इससे सरकार ये तय करती है की उक्त व्यक्ति को क्या लाभ मिलना चाहिए और क्या नहीं मिलता चाहिए।

अब सरकार की तरफ से LPG Gas Connection को भी अपने आधार कार्ड के साथ में जोड़ने और उसकी eKYC का काम पूरा करने के आदेश सरकार की तरफ से जारी हो चुके है। सरकार ने इसकी समय सीमा 31 मार्च 2024 तक निर्धारित की है। इससे पहले सभी को अपने Gas Connection की eKYC का काम पूरा करवाना होगा।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article

Leave a Comment