एलपीजी के दामों में कटौती, नए रेट जारी, जाने कितना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

Written by Anita Yadav

Published on:

LPG Price Today 2024 -: आज एक जून महीने का पहला दिन है और आज के दिन एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। अभी इलेक्शन का माहौल बना हुआ है। और इस दौरान एलपीजी के दामों में कटौती की गई है। हालाँकि घरेलु एलपीजी के दामों में फ़िलहाल कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 72 रु तक कम हुए है। आज एक जून को सुबह के समय पेट्रोलियम एवं गैस कंपनी की तरफ से नए एलपीजी के रेट जारी किये गए है।

देश में कमर्शियल 19kg एलपीजी रेट

दिल्ली में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1676.00 रु
गुरुग्राम में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1684.00 रु
नॉएडा में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1667.00 रु
बंगलौर में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1755.00 रु
चेन्नई में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1840.50 रु
कोलकाता में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1787.00 रु
जयपुर में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1698.00 रु
पटना में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1932.00 रु
लखनऊ में कमर्शियल 19kg वाले सिलेंडर रेट 1789.00 रु

घरेलु एलपीजी सिलेंडर (14.2 KG) रेट

जयपुर में (14.2 KG) LPG रेट 806.50 रु
दिल्ली में (14.2 KG) LPG रेट 803.00 रु
गुरुग्राम में (14.2 KG) LPG रेट 811.50 रु
चेन्नई में (14.2 KG) LPG रेट 818.50 रु
मुंबई में (14.2 KG) LPG रेट 802.50 रु
लखनऊ में (14.2 KG) LPG रेट 840.50 रु
पटना में (14.2 KG) LPG रेट 892.50 रु
बंगलौर में (14.2 KG) LPG रेट 805.50 रु
नॉएडा में (14.2 KG) LPG रेट 800.50 रु

रसोई में नहीं मिली राहत

घरेलु एलपीजी रेट में फ़िलहाल कोई राहत नहीं है। 14.2 kg वाले सिलेंडर के रेट आज भी वही पर बने हुए है। जो पहले चल रहे थे। इनमे कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इससे पहले आपको बता दे की कमर्शियल एलजीपी सिलेंडर के दामों में 1 मई को 19 रु तक की कटौती की गई थी। और आज फिर इसमें राहत देखने को मिली है। फ़िलहाल इलेक्शन चल रहे है। इन इलेक्शन के दौरान सरकार ने एलपीजी में राहत दी है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें