LPG कस्टमर को मिली राहत, eKYC को लेकर आया अपडेट

Written by Anita Yadav

Published on:

एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन धारको के लिए एक बार फिर से eKYC सम्बंधित राहत मिली है। पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने उपभोक्ताओं को केवाईसी अपडेट सम्बंधित राहत दी है। इसके लिए ट्विटर के जरिये जानकारी दी है। एलपीजी कस्टमर को केवाईसी की प्रक्रिया के लिए केंद्रीय मंत्री ने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री वी डी सतीसन द्वारा उठाए गए मुद्दे के जवाब में दी। श्री सतीसन ने eKYC प्रक्रिया के कारण आम आदमी को हो रही परेशानी को लेकर चिंता व्यक्त की थी।

क्या है eKYC प्रक्रिया

बैंकिंग हो या फिर गैस क्षेत्र हर जगह आपने केवाईसी की प्रक्रिया को सुना ही होगा। eKYC, या इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर, एक डिजिटल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एलपीजी ग्राहक अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आधार-आधारित है, जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को अपना आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा। केवाईसी की प्रकिया कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने में मदद करता है। इसमें किसी भी प्रकार की धांधली होने की संभावना खत्म हो जाती है। एलपीजी में eKYC की प्रक्रिया फर्जी कनेक्शन सम्बंधित धांधली को रोकने में मदद करती है।

क्या क्या राहत मिली है।

एलपीजी कस्टमर अपनी मर्जी से जब समय हो केवाईसी की प्रकिया को पूर्ण कर सकते है। इसके लिए आपको एजेंसी जाने की जरूरत नहीं होगी। आप ऑनलाइन भी केवाईसी को पूर्ण कर सकते है। गैस कंपनी का एप्लीकेशन की मदद केवाईसी की प्रक्रिया को जब भी समय हो पूर्ण किया जा सकता है। इसके साथ ही LPG डिलीवरी एजेंट ग्राहकों को eKYC प्रक्रिया में सहायता करेंगे। इन घोषणाओं पर LPG ग्राहकों का कहना है कि इससे eKYC प्रक्रिया में आसानी होगी और उन्हें परेशानी नहीं होगी।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें