1 मई 2025 से जिंदगी होगी महंगी: बैंक, रेलवे और रसोई गैस के नए नियम लाएंगे जेब पर बोझ

मई महीने की 1 तारीख से कई सेक्टरों में बड़े बदलाव होने वाले है जो आपकी जेब पर तो असर डालेंगे ही साथ में आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी इसका असर होने वाला है। आइये देखते है की क्या क्या बदलाव 1 मई से होने जा रहे है।

Apr 28, 2025 - 19:21
 0  2103
1 मई 2025 से जिंदगी होगी महंगी: बैंक, रेलवे और रसोई गैस के नए नियम लाएंगे जेब पर बोझ
Life will become expensive from May 1, 2025: New rules of banks, railways and LPG will put a burden on the pocket

जैसे जैसे मई का महीना नजदीक आता जा रहा है तो सभी के मन में ये बात आने लगती है की क्या क्या बदलाव 1 तारीख से होने जा रहे है। देखिये कुछ बदलाव जो 1 मई से होने जा रहे है वो आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर डालने वाले है। कुछ बदलाव ऐसे भी है जो आपकी आदतों में सुधार करने वाले है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका खर्च बढ़ने वाला है। 

अगर आप खर्च अधिक कर रहे है तो आपको अब इन पर लगाम लगाने की जरुरत है। आइये जानते है की 1 मई से देश में कौन कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे है जो आपकी जिंदगी पर सीधा सीधा असर डालने जा रहे है। 

बैंकिंग से जुड़े नियम में होगा बदलाव 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की नई नीतियों में 1 मई से बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें की 1 तारीख से ATM से पैसे निकालने या फिर बैलेंस की जांच करने पर आपको शुल्क देना पड़ सकता है। आपको बता दें की सभी बैंक मई की शुरआत से ही ATM से पैसे निकालने पर और बैलेंस चेक करने पर सीमा निर्धारित कर रहा है और अगर आप सीमा से अधिक बात पैसे निकलते है या फिर बैलेंस की जांच करते है तो आपको अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ सकते है। 

इतना ही नहीं बचत खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी बदलाव की संभावना बनी हुई है। हालांकि बैंकों की तरफ से इसको लेकर के अभी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का कहना है की बैंकों के द्वारा नई दरों को लागु किया जा सकता है। ग्राहकों को किसी भी निवेश से पहले या फिर ऋण लेने से पहले बैंक से इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए। 

रेल यात्रा के नियमों में बड़े बदलाव

महीना बदलने के साथ ही रेल में सफर करने वालों के लिए भी कुछ नियम बदलने वाले है। रेल यात्रियों को 1 मई से रेलवे की नई व्यवस्थाओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें की रेलवे की तरफ से अपने टिकट बुकिंग करने और यात्रा के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है।  ये बदलाव भी आपकी जेब पर असर डाल सकते है। 

रेलवे के वेटिंग टिकट वाले अब स्लीपर या फिर एसी कोच में सफर नहीं कर पाएंगे। अभी तक ये लोग बेधड़क इन कोच में सफर कर रहे थे लेकिन अब केवल जनरल डब्बों में ही सफल करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही रिज़र्वेशन की अवधि को भी अब काफी छोटा कर दिया गया है और आपको यात्रा से पहले अब प्लानिंग यात्रा से कुछ दिन पहले ही करनी होगी। यात्रा के किराये में भी बदलाव की सम्भावना है। 

रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव संभव 

जैसा की आ सभी को पता है की महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के प्राइस की समीक्षा की जाती है तो मई महीने की 1 तारीख से इनमे भी बदलाव हो सकता है। कीमतों में कमी आएगी या बढ़ोतरी होगी इसका फैसला तो टेल कंपनियों की तरफ से किया जायेगा लेकिन अगर बढ़ौतरी हो जाती है तो आपके घर का बजट भी गड़बड़ होने वाला है। खासकर मध्यम वर्ग के लोगों के लिए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ौतरी होने से काफी समस्या बढ़ जाती है जो की एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है। 

Taja Samachar ताज़ा समाचार पर आपको रोजाना की ताज़ा ख़बरों को पढ़ने का मौका मिलता है। एंटरटेनमेंट, राजनीती, बिज़नेस, फाइनेंस के साथ साथ में यहां आपको हेल्थ, स्पोर्ट्स और कई अलग अलग क्षेत्रों की ख़बरें पढ़ने को मिलती है।