LIC Pension Plan Benefits – भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है और साथ में आपको बता दें की भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में देश के करोड़ों लोगों ने अपना बिमा करवाया हुआ है।
LIC की तरफ से चलाई गई इस पेंशन योजना में आपको एक बार में अपने पैसे को निवेश करना होता है और इसके बाद में 40 की उम्र के बाद में पेंशन का लाभ मिलता शुरू होता है। चलिए जानते है एलआईसी की उस स्कीम के बारे में जिसमे आपको 50 हजार रूपए पेंशन का लाभ मिलने वाला है।
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Policy)
LIC की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम का नाम है एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी (LIC Saral Pension Policy) जिसमे अब आप अगर पैसा निवेश करते है तो आपको आगे चलकर LIC की तरफ से पेंशन का लाभ दिया जाता है। इस स्कीम में आपको अपना एक नॉमिनी भी चुनने का विकल्प मिलता है और अगर किसी भी हादसे का शिकार होते है और आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपको मिलने वाला लाभ आपके नॉमिनी को दिया जाता है।
LIC की इस स्कीम में लोन की भी सुविधा
आपको बता दें की LIC की इस स्कीम में अगर आप अपना खाता खुलवाते है तो आपको लोन का भी लाभ दिया जाता है। अगर आपको कोई भी बीमारी है और आप अपना इलाज करवाना कहते है तो आप अपने निवेश की राशि के ऊपर लोन की सुविधा का भी लाभ ले सकते है।
इसके साथ में आपको ये जानना भी जरुरी है की LIC की पॉलिसी को आप बीच में ही सरेंडर करना कहते है तो आपको इसके लिए पुलिस लेने के बाद में छह महीने तक का इन्तजार करना होता है। उसमे भी आपको LIC की तरफ से केवल 95 फीसदी ही आपको वापस किया जाता है।
हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी
LIC की इस स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको छप्परफाड़ रिटर्न दिया। इस स्कीम में आप कम से कम एक हजार रूपए से पानी शुरुआत कर सकते है। इसमें एक बात और भी है की पेंशन का लाभ 40 साल की उम्र से दिया जाता है लेकिन मान लीजिये की आपने अपना निवेश 40 की उम्र में किया है तो आपको इसमें फिर एकमुश्त 10 लाख रूपए का निवेश करना होगा।
LIC की इस स्कीम में आपको पैसा जमा करने के बाद में हर साल के हिसाब से 50250 रूपए मिलते है जो की सरकार की तरफ से आपको आजीवन पेंशन का लाभ दिया जाता है। अगर आप भी अपने लिए LIC की कोई धांसू स्कीम ढूढ़ने लग रहे है तो ये स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।