अगर आपको छोटे स्तर पर निवेश करना है और आपको इसमें ब्याज भी अच्छा ख़ासा चाहिए तो KVP स्कीम काफी बेहतर विकल्प आपके लिए बन सकता है। केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम गारंटेड हाई रिटर्न वाली स्कीम है जो काफी कम समय के निवेश पर अच्छा ख़ासा रिटर्न देता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश काफी भरोसेमंद है। लोगो का साल दर साल भरोसा भी पोस्ट ऑफिस निवेश में बढ़ा है। KVP स्कीम में पैसा निवेश काफी फायदेमंद होने वाला है। आइये जानते है कितना मिलता है ब्याज दर।
किसान विकास पत्र स्कीम
पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम छोटे समय के लिए निवेश की सुविधा देती है। जिसमे 115 महीने के निवेश की सुविधा मिलती है। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम लिमिट 1000 रु की है लेकिन अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 100 रु के मल्टीपल के रूप में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 7.5 फीसदी की ब्याज दर लागु है। जो की वर्तमान ब्याज दर है। ब्याज दर में बदलाव संभव है। इस योजना के तहत सिंगल एवं जॉइंट अकॉउंट खुलवाने की सुविधा है। इसके साथ ही 10 साल से ऊपर की आयु के बच्चे का अकॉउंट भी इसमें खोला जा सकता है।
कैसे खोले अकॉउंट
किसान विकास पत्र स्कीम के तहत निवेश के लिए आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेजों आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि के साथ पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहाँ पर KVP फॉर्म आपको भरना होगा। इस फार्म के जरिये किसान विकास पत्र में आप निवेश कर सकते है। कम से कम एक हजार रु का निवेश आपको करना होगा। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
पोस्ट ऑफिस में KVP स्कीम में निवेश एवं विड्रॉल को लेकर कुछ नियम है । जिनको फॉलो करना जरुरी है। KVP स्कीम में मेचोरिटी से पहले निकासी करने के लिए भी कुछ नियम है। जैसे की खाताधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को राशि ट्रांसफर या मेचोरिटी से पूर्व खाते को बंद करना आदि के लिए नियम लागु है। इसकी जानकारी निचे दी गई है। इसमें खाते को ट्रांसफर किया जा सकता है।