होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

लोन के लिए चाहिए सिबिल स्कोर 750 तो ये ट्रिक आएगी काम, ख़राब सिबिल भी होगा ठीक

By Anita Yadav

Updated on:

cibil score

Credit Score : किसी भी व्यक्ति को आज के समय में यदि Home Loan , car loan या फिर personal Loan लेना है। या फिर EMI पर कोई गाडी या फ़ोन लेना है तो इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है। कोई भी बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति की फाइनेंसियल क्रेडिबिलिटी को चेक करता है। जो की Credit score के जरिये चेक किया जाता है। इसमें व्यक्ति की loan सम्बंधित जानकारी शामिल होती है।

आपने किन किन बैंको से पहले लोन सम्बंधित सुविधा ली है। आपको बता दे की Credit कार्ड भी लोन सुविधा में ही काउंट होता है। या फिर आपने EMI पर कोई वस्तु या कार ली है तो वो भी लोन में ही शामिल है। Credit score में इन सभी की जानकारी शामिल होती है। आपको कितना लोन मिलता है। कब कब और कैसे चुकता किया है। ये सभी जानकारी इसमें शामिल होती है और इसके आधार पर ही आपका क्रेडिट स्कोर बनता है।

Credit Score loan दिलाने में मददगार

बैंको में लोन सबंधित मामलो में सिबिल स्कोर जिसको हम क्रेडिट स्कोर कहते है काफी मायने रखता है। यदि 750 से अधिक आपका सिबिल है और आप पर पहले से लोन आपकी कमाई से कम चल रहा है तो आपको आसानी से लोन की सुविधा मिल जाती है। यदि सिबिल स्कोर कम है तो लोन लेने में दिक्क्त होती है। सिबिल 300 से 900 के बीच अंक में होता है। बैंको में सिबिल स्कोर एक महत्वपूर्ण आँकड़ा होता है।

सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है तो क्या करे

यदि सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है तो इसको ठीक करने का एक ही तरीका है की आपके ऊपर जो भी लोन या अन्य चार्जेज बकाया है उसको चुकता करे। धीरे धीरे आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जायेगा। क्रेडिट कार्ड की सीमा से 30 प्रतिशत कम खर्च करे , अधिक क्रेडिट कार्ड न रखे, क्रेडिट कार्ड बंद करवा दिया है लेकिन वास्तव में वो बंद नहीं होते है। बैंक में जाकर उसको मैन्युअल बंद करवाए तो बेहतर होगा नहीं तो सर्विस चार्ज के चलते आपका सिबिल डाउन होगा। जो आपको पता भी नहीं चलता है।

कैसे करे 750 का आंकड़ा पार

यदि आपका फ्रेश है अपने कभी कोई लोन की सुविधा नहीं ली है तो आप कोई फ़ोन या अन्य कम कीमत का सामान EMI पर ले सकते है। इससे आपका सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो जायेगा लेकिन ध्यान रखे की जो EMI है वो समय पर चुकता करनी होंगी। यदि चुके तो क्रेडिट ख़राब होगा। लोन का समय पर भुगतान करना क्रेडिटबिलिटी को बढ़ाता है। जिससे क्रेडिट स्कोर अच्छे स्तर पर बना रहता है। यदि आपका सिबिल पहले से है लेकिन लोन चुकता नहीं करने या देरी करने से प्रभावित हो चूका है तो आपको क्या करना चाहिए आइये जानते है।

बैंको में लोन एप्लीकेशन

यदि आप अलग अलग बैंको में लोन की एप्लीकेशन देते है तो एक साथ कई हार्ड इंक्वारी होती है। जो आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है। बेहतर होगा की लोन के लिए एक ही जगह पर एप्लीकेशन डाले वो भी तब जब आपको जरुरत हो और अपने सिबिल को बार बार चेक न करे। ये कुछ बेसिक बातें है तो क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाये रखने में आपकी मदद कर सकती है .

Note : यहाँ पर सिबिल स्कोर सम्बंधित केवल जानकारी दी गई है। किसी भी प्रकार की बैंकिंग सम्बंधित सुविधा नहीं दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए बैंक ब्रांच में जाए।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article