EPFO Update -: जिन लोगो का पीएफ में पैसा जमा हो रहा है। उनके लिए EPFO ने बड़ा अपडेट जारी किया है। आपको बता दे की EPFO पीएफ लाभार्थी के लिए समय समय पर बड़े बदलाव करता रहता है। ताकि लाभार्थी को सरल एवं अच्छी सुविधा आसानी से प्राप्त हो। अब EPFO ने पीएफ खाते में डेथ क्लेम के नियम में बदलाव किया है । जिससे EPFO खाताधारकों को काफी फायदा होने वाला है। EPFO ने डेथ क्लेम के मामले में अब आधार जानकारी के बिना भी नॉमिनी को रकम दिए जाने के नियम को लेकर अपडेट जारी किया है।
क्या है डेथ क्लेम नियम
कई ऐसे लोग है जिनकी नौकरी के दौरान किसी कारणवश मौत हो जाती है। तो उनके पीएफ खाते में जो भी राशि जमा होती है। वो अब नियम के मुताबिक नॉमिनी के खाते में भुगतान कर दिया जायेगा। अगर लाभार्थी का पीएफ अकॉउंट आधार से नहीं जुड़ा है या फिर आधार कार्ड में दी गई जानकारी पीएफ खाते में दी गई जानकारी से मैच नहीं हो रही है तो भी नॉमिनी को भुगतान कर दिया जायेगा। क्योकि लाभार्थी की डेथ होने की स्थिति में आधार कार्ड में त्रुटि को सही नहीं किया जा सकता है। ईपीएफओ ने डेथ क्लेम से संबंधित नियम में बदलाव नॉमिनी को पैसा मिलने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है।
भौतिक सत्यापन के जरिये मिलेगा फायदा
EPFO ने जो नियम अपडेट किये है। उससे काफी फायदा होने वाला है। क्योकि EPFO लाभार्थी की मृत्यु की स्थिति में उसके आधार कार्ड में दी गई जानकारी को दुरुस्त नहीं किया जा सकता है। ऐसे में नॉमिनी को भुगतान सम्बंधित दिक्क़ते होती है। लेकिन अब नियम के मुताबिक आधार कार्ड जानकरी त्रुटि के बाद भी भौतिक सत्यपान की प्रकिया के जरिये नॉमिनी को EPFO राशि का भुगतान किया जायेगा। इसके लिए मैन्युअल वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया अनिवार्य होगी। भुगतान से पहले नॉमिनी की पूरी जाँच एवं क्षेत्रीय अधिकारी की परमिशन अनिवार्य होगी।
किसको होगा इस नियम से फायदा
EPFO की तरफ से जारी नए नियमो से खासकर उन लोगो को फायदा होने वाला है। जिनके पीएफ खाते में जानकारी ठीक है लेकिन आधार कार्ड में जानकारी ठीक नहीं है। आधार कार्ड में दी गई जानकारी मैच नहीं होती है। उस स्थिति में भौतिक सत्यपान की प्रक्रिया के जरिये भुगतान किया जा सकेगा।