EPFO Interest Rate update : 23 जुलाई 2024 को बजट जारी होने वाला है लेकिन उससे पहले ही पीएफ खाताधारकों के लिए EPFO ने बड़ी खुशखबरी दी है। ब्याज को लेकर अपडेट जारी किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये EPFO ने अपडेट जारी किया है। साल 2023 से 2024 के लिए पीएफ खाताधारकों को 8.25 फीसदी ब्याज की घोषणा की गई थी। जिसको अब मंजूरी दे दी गई है।
ब्याज में होगा इजाफा
पीएफ खाते में जमा राशि पर अब अधिक ब्याज की सुविधा मिलेगी। वित्तमंत्रालय ने देश में करोड़ो पीएफ खाता धारको को गुरुवार के दिन बड़ा अपडेट जारी किया है। आपको बता दे की साल 2023 से 2024 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज का एलान किया गया था। जिसको अब वित् मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। अब पीएफ खाता धारको को 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी का ब्याज पीएफ जमा राशि पर मिलेगा। EPFO ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये जानकारी साझा की है । इसमें कहा गया है की वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई कर दिया गया है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का तोहफा
पीएफ खाते में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को लेकर हर साल समीक्षा की जाती है। वर्तमान में करीब 7 करोड़ से अधिक कर्मचारी रेजिस्टर्ड है। जिनको अब बढ़े हुए ब्याज का फायदा मिलेगा। साल 2022 में पीएफ खाते में ब्याज को लेकर कटौती की गई थी। जिसमे कर्मचारियों के लिए 2021-22 के लिए EPF पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था
लेकिन साल 2023 से 2024 के दौरान पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी को लेकर मंजूरी दी गई है। CBT ने साल 2023 से 2024 के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। जिसको मंजूरी मिलना बाकी थी।
Attention EPF Members
The rate of interest for the Financial Year 2023-24 @ 8.25% for EPF members has been notified by the government in May of 2024. @LabourMinistry @mygovindia @MIB_India @PIB_India #EPFO #IntrestRate #EPFO #HumHainNaa #EPFOwithYou #ईपीएफओ
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
कैसे जाने पीएफ खाते में ब्याज राशि
पीएफ खाते में ब्याज राशि को कई तरीको से आप जाँच सकते है। इसमें आप एप्लीकेशन , ऑनलाइन वेबसाइट, फ़ोन sms सर्विस, मिस्ड कॉल सर्विस के जरिये भी जानकारी ले सकते है। इसकी जानकारी निचे दी गई है।
EPFO पोर्टल का उपयोग करना
- सबसे पहले EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘Our Services’ के अंतर्गत ‘For Employees’ पर क्लिक करें।
- ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें। इसके लिए आपका यूएएन (Universal Account Number) और पासवर्ड होना आवश्यक है।
- लॉगिन करें और अपने खाते की पासबुक देखें। यहां आपको जमा की गई राशि और ब्याज के विवरण मिल जाएंगे।
UMANG ऐप का उपयोग करना
- अपने मोबाइल फोन में UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- ऐप में लॉगिन करें और EPFO सेवा का चयन करें।
- ‘Employee Centric Services’ के अंतर्गत ‘View Passbook’ पर क्लिक करें।
- अपना यूएएन और ओटीपी (जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा) डालें।
- आपके पीएफ खाते का ब्याज विवरण दिखाई देगा।
SMS सेवा का उपयोग करना
- अपने पीएफ खाते के ब्याज राशि को जानने के लिए EPFO के SMS सेवा का उपयोग करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर SMS भेजें। ‘ENG’ की जगह आप
- अपनी पसंदीदा भाषा का कोड भी डाल सकते हैं (जैसे ‘HIN’ हिंदी के लिए)।
मिस्ड कॉल
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। आपको आपके पीएफ खाते के ब्याज का विवरण SMS द्वारा मिल जाएगा। इन सेवाओं का उपयोग करके आप अपने पीएफ खाते में जमा ब्याज राशि आसानी से जान सकते हैं।