EPFO Update : पीएफ खाते में बहुत से जानकारी होती है। जो फ़ोन से जुडी होती है। हर महीने पीएफ खाते में कितनी राशि जमा हुई है। ब्याज कितना मिला है। क्लेम किया है वो पास हुआ है या नहीं। इन सभी की जानकारी फ़ोन पर SMS के जरिये प्राप्त होती है। ऐसे में आपका नंबर यदि बंद हो चूका है। या फिर आपने फ़ोन नंबर पीएफ खाते में बदलना है तो इसके लिए क्या प्रक्रिया होगी। इसकी जानकारी निचे दी जा रही है। जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन नंबर को पीएफ खाते में अपडेट कर सकते है। और SMS सहित अन्य कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
EPFO phone Number Change
आज के समय में सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे है । जिससे काफी सुविधा लाभार्थी व्यक्ति को हुई है। ऑफिस के चक्कर लगाने के झंझट से छुटकारा मिला है। अब आप EPFO खाते में फ़ोन नंबर भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है । पीएफ खाते में आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ फ़ोन नंबर लिंक होना जरुरी है। यदि आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा नंबर बंद हुआ है तो पहले आधार कार्ड में नंबर को अपडेट जरूर करवा ले। क्योकि EPFO में भी नंबर अपडेट करने के दौरान एक OTP आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नंबर पर आता है।
ऐसे होगा फ़ोन नंबर अपडेट
आधार कार्ड से जुड़े नंबर के साथ अब आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है। यहाँ पर आपको अपने UAN नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। वेबसाइट के हेडर सेक्शन में आपको Manage Tool का विकल्प मिलता है। यहाँ पर आपको फ़ोन नंबर एवं अन्य जानकारी अपडेट की सुविधा दी जाती है। यहाँ पर Phone नंबर चेंज करने का विकल्प आपको चुनना है। इसके बाद नया नंबर दर्ज करना है और Get Authorization Pin पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया नंबर दिखने लगेगा. इस नंबर पर आपको एक 4 अंकों का पिन मिलेगा। जो की यहाँ पर भरना है। और सबमिट करना है। आपका नंबर अपडेट हो जायेगा। लेकिन इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है।
कैसे जाने UAN नंबर
अगर आपके पास UAN नंबर नहीं है। यानि की आपके पास पीएफ नंबर नहीं है। लेकिन आप ऐसे संसथान में कार्य करते है। जहा पर पीएफ कटता है तो आप अपने पीएफ नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/no-auth/uanservice/home?_HDIV_STATE_=7-12-7F4F2CDB0B8D54AF2AE910A023CD6066 पर जाना है। यहाँ पर आपको अपना रेजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना है। इसके बाद कैप्चा भरना है। और OTP के लिए रिक्वेस्ट करना है। इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी जन्म तिथि एवं अन्य जानकारी देनी है। और फिर आधार कार्ड नंबर देना है। ये सब जानकारी सबमिट करने के बाद आपको SMS के जरिये और स्क्रीन पर भी आपका UAN नंबर मिल जाता है। इसको आप Active कर सकते है। बिना एक्टिव के ये काम नहीं करेगा। इसलिए इसको एक्टिव करना जरुरी है।