होम कृषि व्यापार टेक्नोलॉजी बैंकिंग शेयर मार्किट ऑटोमोबाइल हमारे बारे में सम्पर्क डिस्क्लेमर प्राइवेसी पॉलिसी गूगल न्यूज़

कंपनी को मिला करोड़ो का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर में बनी तेजी

By Anita Yadav

Published on:

stock market

शेयर बाजार स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। क्योकि इस कंपनी को 550 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जिसके चलते शेयर राकेट की तरह ऊपर बढ़ रहे है। आपको बता दे की सौर एनर्जी सेक्टर सम्बंधित कार्य करती है। और इस कंपनी को राजस्थान में 400 400 MW AC / 633 MW DC प्रोजेक्ट के लिए एक नया घरेलू सौर ईपीसी ऑर्डर मिला है।

Stock एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक स्टर्लिंग एंड विल्सन को राजस्थान में 400 मेगावाट AC / 633 मेगावाट DC प्रोजेक्ट के लिए एक नया घरेलू सौर ईपीसी ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में सौर ऊर्जा संयंत्र के साथ-साथ 33/220 केवी पूलिंग सबस्टेशन का निर्माण भी शामिल है.

स्टॉक मार्किट में शेयर

इस ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टर्लिंग एंड विल्सन का शेयर बीएसई पर 2.40 फीसदी बढ़कर 689.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एक हफ्ते में कंपनी का शेयर 10 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है.

बीते छह महीने में स्टॉक 17 फीसदी, इस साल अब तक 54 फीसदी और पिछले एक साल में 85 फीसदी चढ़ा है. बीते दो वर्षों में शेयर में 145 से ज्यादा का उछाल आया है. आपको बता दे की बीते 6 महीनों में कंपनी का शेयर 17 फीसदी, इस साल अब तक 54 फीसदी और पिछले एक साल में 85 फीसदी चढ़ चुका है। बीते दो वर्षों में शेयर में 145 से ज्यादा का उछाल आया है।

कंपनी के सीईओ का क्या कहना है?

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के वैश्विक सीईओ अमित जैन ने कहा कि, “हमें भारत में एक प्रमुख निजी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से एक और बड़ा घरेलू ऑर्डर मिलकर खुशी हो रही है। भारतीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है और एक स्थापित घरेलू ईपीसी प्लेयर के रूप में हम इस उच्च विकास को लक्षित करने के लिए तैयार हैं।”

नोट : यहाँ पर केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश से पहले कंपनी एवं शेयर के बारे में पूर्ण जानकारी ले। इसके साथ संबधित एक्सपर्ट की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।

Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

Read More Article From This Author

Our Latest Article