Dream 11 GL Win 2024 – मौजूदा मामय में देश में करोड़ों लोग Dream 11 पर रोजाना टीम बनते है और अपनी किस्मत को आजमाते है। लेकिन उनमे से कुछ लोग ही ऐसे होते है जो भरी भरकम रकम को जीतते है और बाकि में कुछ के 49 रूपए वापस आ जाते है और कुछ के चलते जाते है। लेकिन आपको बता दें की आप आसानी के साथ में 49 रूपए में 1 करोड़ के विजेता बन सकते है।
Dream 11 में अगर आप 1 करोड़ के विजेता बनना चाहते है तो आपको बता दें की आपको कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना होगा। आप Dream 11 में कबड्डी, क्रिकेट, हॉकी या फिर फूटबाल आदि की टीम को बनाकर आसानी के साथ में करोड़पति तक का सफर पूरा कर सकते है। चलिए जानते है की कैसे आप एक करोड़ तक का सफर पूरा करने वाले है।
Dream 11 में जीतने का तरीका
Dream 11 में 49 रूपए की टीम लगाने का मौका आपको दिया जाता है और साथ में उस 49 रूपए में आपको 1 करोड़ का विजेता बनने का भी मौका दिया जाता है। Dream 11 में टीम लगाने से पहले बहुत से बातों का ख्याल आपको रखना होता है तभी आज एक करोड़ के सफर को पूरा कर सकते है।
Dream 11 Grand League को जीतने के लिए आपको एक अच्छी रणनीति पर काम करना होता है ताकि आप आसानी के साथ में ाखित तक टॉप में बने रहे और पैसे को जीत सके। इसलिए यहां आपको इस रणनीति के बारे में ही हम बताने वाले है।
Dream 11 Grand League Winning Tips And Tricks
Dream 11 Grand League में विजेता बनने से पहले और टीम लगाने से पहले आपको ये सुनिचित कर लेना है की आप कौन सी टीम में अपना प्यासा लगाने जा रहे है और साथ में आपको उस टीम की पिछली सभी परफॉरमेंस और उसके खिलाडियों की परफॉरमेंस के बारे में पूरी तरफ से रिसर्च करना होता है।
इसके बाद आपको ये भी ध्यान रखना है की कौन सा खिलाडी मौजूदा समय में फॉर्म में चल रहा है। इसके अलावा कौन से खिलाडी या फिर गेंदबाज की भी मौजूदा समय में परफॉरमेंस अच्छी चल रही है। इसके अलावा आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की मैच कौन सी जगह पर हो रहा है और जिस जगह मैच हो रहा है वहां का मैदान कैसे है और खेल के दौरान उस मैदान पर क्या रिजल्ट मिलता है और पिछले रिकॉर्ड में ये भी देखना है की इस मैदान पर औसत स्कोर क्या रहता है।
Dream 11 Grand League Winning Tips
Dream 11 में कभी भी टीम को बनाते समय जल्दबाजी ना करें और आराम से सोच विचार करना जरूर है। उपकप्तान और कप्तान का चुनाव करते समय बहुत ही ध्यान रखना होता है। क्योंकि इन्ही दोनों के चुनाव से आप विजेता बन सकते हो। आपको बता दें की Dream 11 में कप्तान और उपकप्तान के पॉइंट सबसे अधिक होते है और इनके चुनाव में आपने अगर जल्दबाजी दिखा दी और फिर इनकी परफॉरमेंस अच्छी नहीं हुई तो फिर आप इस खेल में विजेता नहीं बन सकते।
मौजूदा समय में ज्यादातर लोग फ्रंट के सभी खिलाडियों को लेकर ही कप्तान और उपकप्तान पर दावं लगते है जो की काफी हद तक हरने का कारन बनता है। अगर क्रिकेट की ही बात की जाए तो ज्यादातर लोग कप्तान और उपकप्तान के लिए बल्लेबाजों में से ही खिलाडी का चुनाव करते है और उनको कप्तान और उपकप्तान के लिए चुन लेते है।
आपको बता दें की आप बल्लेबाजों को छोड़कर गेंदबाजों में से कप्तान और उपकप्तान का चुनाव करें। बल्लेबाजों के पिछले रिकॉर्ड और उनकी हाल की फार्म के बारे में विश्लेषण करें और उनको अपनी टीम के लिए कप्तान में और उपकप्तान में शामिल करें। इससे आपके जीतने के चांस बढ़ जाते है।