DA Update : केंद्र कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, AICPI इंडेक्स जून के आंकड़े जारी, जाने कितना बढ़ेगा DA

Written by Anita Yadav

Published on:

DA HIKE Update : महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार कर रहे केंद्र कर्मचारियों के अच्छी खबर ये है की जनवरी से लेकर जून महीने तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हो चुके है और अब इंतजार है तो सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते की घोषणा का जो की आगामी कैबिनेट मीटिंग में की जा सकती है।

सितम्बर का महीना है और इसके अंतिम सप्ताह तक ये इंतजार भी खत्म होने की उम्मीद फ़िलहाल नजर आ रही है। केंद्र कर्मचारियों को इस बार पहले की तरह 4 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का लाभ मिलना थोड़ा मुश्किल है। क्योकि जारी आंकड़ों के हिसाब से देखे तो इस बार 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी होना तय है।

जारी हुए जनवरी से जून तक के आंकड़े

AIPCI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही महंगाई भत्ते में संसोधन होता है और इसी से तय होता है की महंगाई भत्ते में कितनी कटौती या बढ़ोतरी होने वाली है। इस बार जनवरी से जून तक के आंकड़े कर्मचारियों के लिए अच्छे आये है। जनवरी माह में CPI इंडेक्स आंकड़ा 138.9 पर था जो की फरवरी में 1 अंक से अधिक बढ़कर 139.2 फीसदी हो गया था लेकिन मार्च महीने में इसमें कुछ कटौती नजर आई और आंकड़ा 138.9 अंक अपर आ चूका था।

लेकिन अप्रेल माह में फिर से अंको में तेजी देखने को मिल और CPI आंकड़े 139.4 आ चूका था मई महीने में आंकड़े 139.9 और अब जून महीने के आंकड़े 141.4 फीसदी अंको पर आ चूका है। जिसके चलते महंगाई भत्ता प्रतिशत लगभग 53.36 फीसदी पर आ चूका है। जो की 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की और इशारा करता है आपको बता दे की सरकार महंगाई भत्ते में संसोधन के लिए दशमल आंकड़ों का आंकलन नहीं करती है। इसलिए 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

जुलाई में लागु होगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता

अब तक 6 महीने के आंकड़े यानि की जनवरी से जून तक के AICPI के आंकड़े जारी हो चुके है। इनके आधार पर जल्द ही सरकार की तरफ से DA को लेकर घोषणा की जा सकती है। महगाई भत्ता जुलाई 2024 से लागु होने वाला है। और इस दौरान जो भी एरियर बनता है उसका भी भुगतान होगा। फ़िलहाल केंद्र कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिल रहा है। 25 सितम्बर 2024 को कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में अन्य कई बड़े मुद्दों के साथ साथ महंगाई भत्ते को लेकर भी सरकार अपडेट जारी कर सकती है ।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें