इंटरनेट रिचार्ज हो रहे है महंगे तो BSNL लाया है सस्ता प्लान, जाने

Written by Anita Yadav

Published on:

अभी के समय टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज दिन प्रतिदिन महंगे होते जा रहे है। ऐसे में मामला बजट से बाहर हो रहा है। लेकिन बिना इंटरनेट के फ़ोन भी बेकार है। तो मज़बूरी है। इंटरनेट रिचार्ज करवाना। लेकिन आपको परेशां होने की जरुरत नहीं है। क्योकि BSNL अभी भी सस्ता इंटरनेट प्लान उपलब्ध करवा रहा है। अन्य कंपनियों की तुलना में भले ही BSNL 5G नेटवर्क को पूरी तरह कवर नहीं कर पाया है लेकिन 4G नेटवर्क लगभग देश के अधिकांश हिस्सों में आ चूका है। और स्पीड भी अच्छी मिल जाती है। और BSNL के प्लान भी सस्ते है। जिससे आपको अन्य कम्पनी के महंगे प्लान से राहत मिल सकती है।

बीएसएनएल इंटरनेट प्लान

बीएसएनएल के कई प्लान आते है। जो सस्ते होने के साथ साथ अच्छी इंटरनेट सुविधा एवं कालिंग की सुविधा भी दे रहे है। बीएसएनएल की 199 रु का प्लान भी इसमें ख़ास प्लान है। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको पुरे 30 दिनों के लिए 2GB इंटरनेट डाटा रोजाना एवं अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही इंटरनेट खत्म होने के बाद बंद नहीं होगा। स्पीड 40kbps हो जाती है। रोजाना इसमें 100SMS की सुविधा भी दी जाती है । इसमें BSNL टून्स की सुविधा भी मिलती है।

सालभर के लिए रिचार्ज से छुट्टी

अगर आपको पुरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से मुक्त होना है। तो आप 1999 का प्लान भी ले सकते है। इस प्लान में 600GB का इंटरनेट प्लान मिलता है। जो की पुरे सालभर के लिए होता है। 365 दिन वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा होती है। एक महीने के लिए फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा एवं रोजाना 100SMS की सुविधा भी बीएसएनएल की तरफ से इस प्लान में दी जा रही है। बीएसएनएल के इस प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें