देश में टेलिकॉम कम्पनियो के रिचार्ज प्लान बदल चुके है। जिओ से लेकर एयरटेल सहित अन्य कंपनी अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा चुकी है। साथ में डाटा बूस्टर प्लान भी बदल चुके है। हालाँकि बीएसएनएल इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे है क्योकि बीएसएनएल में अपने रिचार्ज प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है और इसका फायदा बीएसएनएल को काफी हुआ है। यूजर काफी बड़ी संख्या में बीएसएनएल की तरफ से जा रहे है। लेकिन जो एयरटेल यूजर है उनको नए प्लान की जानकारी नहीं है तो यहाँ पर इंटरनेट डाटा बूस्टर प्लान की जानकारी दे रहे है।
क्या है डाटा बूस्टर प्लान
डाटा बूस्टर प्लान हर टेलिकॉम कंपनी लांच करती है। ये प्लान जब आपको फ़ोन पर रोजाना मिलने वाले इंटरनेट डाटा की खपत लिमिट पूर्ण हो जाती है तब काम में आते है। ये प्लान आपको एक्स्ट्रा इंटरनेट की सुविधा देते है। नार्मल प्लान में आपको 1GB से लेकर 3GB रोजाना का प्लान मिलता है। जब ये खत्म हो जाता है इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है तब ये डाटा बूस्टर प्लान आप ले सकते है। आइये जानते है एयरटेल में कितने में आप डाटा बूस्टर प्लान ले सकते है।
Airtel Data Buster Plan
एयरटेल में आप सबसे कम 11 रु का डाटा बूस्टर प्लान ले सकते है। जो की 1 घंटे के लिए होता है। और इसमें आप 10GB इंटरनेट का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा आप इसमें 22 रु का प्लान भी ले सकते है ये प्लान पुरे दिन के लिए होता है। इसमें 1GB का इंटरनेट डाटा पुरे दिन के लिए होता है।
2GB extra Data
अगर आपको अधिक डाटा की जरुरत है तो आप 2GB का प्लान ले सकते है। इसमें आपको 33 रु में 2GB पुरे दिन के लिए मिलता है। जब नार्मल प्लान का डाटा खत्म हो जायेगा तो आप 2GB इंटरनेट डाटा का उपयोग कर पाएंगे।
पुरे दिन भर अनलिमिटेड इंटरनेट
अगर आपको पुरे दिन भर के लिए 20 GB इंटरनेट डाटा लेना है तो आप 49 रु का प्लान भी ले सकते है। इसमें पुरे दिन भर आप आराम से जितना चाहे मूवी , गेम आदि देख सकते है। डाउनलोड भी कर सकते है। इसमें हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है।
77 रु प्लान
अगर आपको ऐसा प्लान चाहिए जिसमे जरुरत के हिसाब से आप डाटा इस्तेमाल कर सके तो आप 77 रु का प्लान ले सकते है। इसमें आपको 5GB डाटा आपके नार्मल प्लान की वैलिडिटी तक मिलता है। जब भी आपका नार्मल डाटा खत्म होगा तो आप 5GB से इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।
2 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान
यदि आपको दो दिन के लिए अनलिमिटेड प्लान की जरुरत है तो आप 99 रु का प्लान ले सकते है। इसमें पुरे दो दिन की वैधता के साथ 20GB डाटा मिलता है। जो की आपके लिए काफी होने वाला है।