Post Office FD: दोस्तो भविष्य में क्या होगा ये किसी को पता नहीं है लेकिन हम अपने कर्मों ओर मेहनत के जरिए आने वाले समय को बदल सकते है। ये नियम जिंदगी के हर पहलू पर लागू होता है। आप सही फैसला अगर लेते है तो आने वाले समय।में आर्थिक रूप से भी मजबूत बन सकते है।
दोस्तो निवेश करना आज के समय को मांग बन चुका है ओर आप अगर निवेश के जरिए मोटा पैसा कमाई करना चाहते है तो डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है। इसमें आप 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि में पैसा निवेश कर सकते है। आईए आपको इस स्कीम में 20, 30 ओर 50 हजार के 5 साल के निवेश की डिटेल बताते है कि कैसे निवेश करना है ओर कितना रिटर्न आपको मिलेगा?
निवेश के लिए कैसे क्या करना है?
दोस्तो शॉर्ट में बताते है कि Post Office Fixed Deposit (FD) Scheme में आपको 20,000, 30,000 और 50,000 रुपये की FD करते हैं तो 5 साल बाद आपको कितना रिटर्न मिल सकता है। इससे पहले आपका ये जानना भी जरूरी है कि कितना ब्याज इसमें आपको मिलेगा? देखिए 5 साल के निवेश पर आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा पैसा एकमुश्त निवेश करना होता है ओर निवेश के लिए न्यूनतम आयु इसमें 18 वर्ष की होती है।
रही बात निवेश कैसे शुरू करें तो इसका प्रोसेस बहुत ही सरल है। आपको डाकघर में जाना है ओर वहां पर आपको पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश के लिए अपना खाता खुलवाना है। अपने eKYC के डॉक्यूमेंट देने है ओर साथ में निवेश की राशि को जमा करके पासबुक ले लेनी है। पासबुक में आपके निवेश की सभी जरूरी जानकारी दर्ज रहती है ओर साथ ही आपकी इस स्कीम के मैच्योर होने का समय भी लिखा रहता है।
20, 30 ओर 50 हजार की FD पर रिटर्न?
अगर आप डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा 5 साल के लिए लगा रहे है तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। इसलिए आपके द्वारा अगर 20, 30 ओर 50 हजार का निवेश इसमें किया जाता है तो आपको इतना रिटर्न मिलेगा:
20,000 रुपये की FD: आपको इसमें 5 साल बाद में 28,702 रूपये मिलेंगे जिसमें ब्याज 8,702 रुपए मिलता है।
30,000 रूपये की FD: इस निवेश को करने पर 5 साल बाद आपक 43,053 रुपये रिटर्न मिलेगा जिसमें ब्याज 13,053 रुपये रहने वाला है।
50,000 रुपये की FD: 50 हजार वाली FD पर आपको 71,755 रुपये मिलेंगे ओर इसमें आपको 21,755 रुपये ब्याज मिलेगा।
डिस्क्लेमर: दोस्तों इस खबर में दिखाई गणना मौजूदा ब्याज दरों पर आधारित है इसलिए इसमें बदलाव भी संभव है। ये जानकारी निवेश की सलाह नहीं है इसलिए निवेश का फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें।