PNB FD Scheme – दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक देश का एक सरकारी बैंक होने के साथ साथ में एक बड़ा बैंक भी है जिस पर देश के करोड़ों लोगों का भरोसा कायम है। आज भी देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का वेतन ऐसी बैंक के जरिये दिया जाता है। अगर आप अपने आने वाले भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपको पीएनबी की एफडी स्कीम में जरूर ट्राय करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको अधिक ब्याज दर के साथ में रिटर्न मिलेगा तथा आपके निवेश के पैसे भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहने वाले है। आइये जानते है इस बैंक की एफडी स्कीम में बारे में डिटेल में और आपको बताते है की अगर आप इसमें 2 लाख की एफडी 5 साल के लिए करते है तो आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।
PNB FD Scheme Interest Rate and Details
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कई अलग अलग अवधियों वाली एफडी स्कीम चलाई जा रही है और सभी में समय सिमा के हिसाब से अलग अलग ब्याज दर भी ग्राहकों को दी जा रही है। रही बात 5 साल के लिए एफडी में पैसे निवेश करने की तो आपको इस अवधी के लिए बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है और अगर सीनियर सिटीजन है तो उसको बैंक की तरफ से 7.00 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जाता है।
निवेश की बात करें तो इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपने पैसे का निवेश कर सकता है और इसके लिए कोई अधिक नियम और शर्तें लागु नहीं की गई है। निवेश के लिए न्यूनतम आयु की सिमा 18 वर्ष की है। इस स्कीम में निवेश आप ऑनलाइन PNB Mobile App के जरिये भी कर सकते है और आप सीधे बैंक में जाकर भी इस स्कीम में अपने निवेश को शुरू कर सकते है।
2 लाख के निवेश पर 5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा?
PNB FD Scheme में हम दो प्रकार की गणना करके आपको बताते है। इसमें पहली सामान्य नागरिक को मिलने वाले 6.5 फीसदी सालाना ब्याज पर करने वाले है और दूसरी वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले 7 फीसदी ब्याज दर के साथ में करने वाले है। सामान्य नागरिकों को इसमें 2 लाख का निवेश करने के 5 साल के बाद में बैंक की तरफ से कुल रिटर्न 2,75,948 रुपये मिलेगा जिसमे ब्याज 75,948 रुपये बनता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 2 लाख जमा करने के 5 साल बाद बैंक की तरफ से कुल रिटर्न 2,80,714 रुपये मिलेगा जिसमे 80,714 रुपये ब्याज बन जाता है।
डिस्क्लेमर – दोस्तों इस आर्टिकल में की गई गणना मौजूदा ब्याज दर पर आधारित है और समय समय पर इसमें बदलाव होता रहता है। आर्टिकल में दी गई सभी डिटेल आप सभी की जानकारी के लिए है और ये निवेश की सलाह नहीं है। स्कीम की अधिक जानकारी और लेटेस्ट ब्याज दरों की जानकारी के लिए PNB Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक जरुरी करें।