किसानो के लिए जरुरी खबर, PM kisan योजना की 18वी क़िस्त होने वाली है जारी, जल्दी करे ये काम

Written by Anita Yadav

Published on:

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो के लिए 18 वी क़िस्त की राशि जल्द ही जारी हो सकती है। लेकिन उससे पहले PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत किसानो के लिए जरुरी सुचना अपडेट की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के जरिये उन सभी किसानो के लिए अपडेट जारी किया गया है। जिन्होंने अब तक खाते में केवाईसी एवं भू सत्यापन जैसी प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है 5 सितम्बर 2024 को जारी इस ट्वीट में किसानो को क़िस्त की राशि जारी होने से पहले केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

अब तक PM Kisan Yojana के तहत 17 क़िस्त की राशि जारी की जा चुकी है। अंतिम क़िस्त की राशि 18 जून 2024 को जारी की गई थी। जिसमे करोड़ो किसानो के खाते में 2000 रु की राशि भेजी गई थी। अब 18 वी क़िस्त की राशि भेजने की तैयारी की जा रही है। हर साल 3 किस्ते इस योजना के तहत जारी की जाती है। अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह में इस योजना के तहत क़िस्त की राशि जारी की जा सकती है।

18वी क़िस्त की राशि जारी होने से पहले करे ये काम

जिन किसानो के खाते में केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण न होने का नोटिफिकेशन है उन किसानो को जल्द से जल्द केवाईसी को पूर्ण करना जरुरी है। इस योजना के तहत जिन किसानो की केवाईसी पूर्ण नहीं होगी उनको राशि जारी नहीं हो सकती है। KYC करने के लिए आप किसी भी CSC केंद्र से मदद ले सकते है या फिर https://pmkisan.gov.in वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन फ्री में भी की जा सकती है। केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपके पास आधार कार्ड एवं उससे जुड़ा हुआ नंबर होना जरुरी है।

PM kisan yojana
PM kisan yojana

जमीन का वेरिफिकेशन जरुरी

केवाईसी के साथ साथ भू सत्यापन भी काफी जरुरी है। इसके लिए किसानो अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर जमीन सम्बन्धित जरुरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर जमा कर सकते है। इसमें PM किसान योजना के पंजीकरण नंबर, जमीन के कागजात जैसे की खतौनी, खसरा आदि एवं आवेदन फॉर्म शामिल होने जरुरी है। भू सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने में कुछ समय लग सकता है। जब आपका भू सत्यापन पूर्ण हो जाता है तो PM किसान योजना प्रोफाइल सेक्शन में भू सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है ।

बैंक खाते की जाँच जरूर कर ले

जिन किसानो के बैंक खाते NPCI से लिंक नहीं है उनको बैंक में जाकर इसको लिंक करवाना चाहिए। इससे 18 वी क़िस्त की राशि अटकेगी नहीं। राष्ट्रीय भुगतान निगम के साथ बैंक खाते का लिंक होना जरुरी है। पोस्ट ऑफिस खाते पहले से ही NPCI के साथ लिंक किये जाते है। जिनका बैंको में खाता है उनके लिए इसकी जाँच करनी जरुरी है। इसके लिए बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड के साथ बैंक ब्रांच में जाना होगा।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें