Jio Finance Home Loan : जिओ कंपनी टेलिकॉम के साथ साथ गैस, तेल सहित अन्य कई क्षेत्रों में अपना वर्चस्व जमा चुकी है। और अब Jio Finance Home Loan सर्विस भी जल्द ही उपलब्ध होने वाली है । जिससे लोगो को आसानी से होम लोन की सुविधा मिलने लगेगी। जिओ की तरफ से शुक्रवार के दिन इसके सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी। जिओ की तरफ से Home Loan की सुविधा शुरू करने के लिए कुछ दिन का समय लग सकता है। क्योकि अभी टेस्टिंग मोड में ये सुविधा जारी है। जल्द ही इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट को भी शुरू किया जायेगा।
अब फाइनेंस सेक्टर में कदम रखेगा जिओ
देश में बड़े बैंको के साथ साथ कई ऐसी कंपनी है जो Home लोन सहित अन्य कई प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा देती है। इसमें एक नाम अब जिओ का भी शामिल होने जा रहा है। जिओ Home loan सेवा क्षेत्र में कदम रख चूका है। जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट एवं एप्लीकेशन भी जिओ की तरफ से लांच की जानी है। Home loan क्षेत्र में कदम रखने से पहले ही जिओ पूरी तरह से तैयारी कर चूका है।
जिओ अलग अलग क्षेत्रों में जमा चुकी है अपना वर्स्चव
Jio रिलायंस ग्रुप काफी बड़ा ग्रुप है। अम्बानी परिवार के स्वामित्व वाला ये जिओ ग्रुप अलग अलग क्षेत्रों में सुविधा देता है। रिलायंस ग्रुप की आयल , गैस इंडस्ट्रीज से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक काफी अच्छी पकड़ भारतीय मार्किट में बन चुकी है। और अब फाइनेंस सेक्टर में भी कंपनी ऋण आवास सेक्टर में उतरने वाली है। बीते शुक्रवार को पहली AGM में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO हितेश सेठिया ने कहा कि हम आवास ऋण शुरू करने के फाइनल स्तर पर पहुंच चुके है।
आपको जानकारी के लिए बता दे की रिलायंस ग्रुप की इस कंपनी को हाल ही में RBI की तरफ से निवेश कंपनी के तौर पर परिचालन की इजाजत मिली है। जिओ की फाइनेंसियल सर्विसेज डिमर्जिंग के बाद NSE और BSE पर लिस्टिंग हुई थी। रिलायंस से अगस्त 2023 में डिमर्ज होकर जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज ने 30 मई 2024 को जिओ फाइनेंस ऍप भी लांच किया था। NSE एवं BSE में लिस्टेड जिओ फाइनेंसियल सेरिसेस की 4 लाइसेंस एंटिटी है। जिसमे पेमेंट एग्रीगेटर, NBSE , पेमेंट बैंक्स और इंश्योरेंस ब्रोकिंग शामिल है।