Post office Interest Rate 2024 : देश में बजट पेश हो चूका है। और इस बजट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। share market में टैक्स सम्बंधित बदलाव देखने को मिले है तो किसानो के लिए भी अच्छी खासी अपडेट इस बजट में मिली है। इस बजट में पोस्ट ऑफिस स्कीम के ब्याज में कितना बदलाव हुआ है। इसके बारे में यहाँ पर जानने वाले है।
पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर 2024
पोस्ट ऑफिस के नार्मल अकॉउंट यानि की सेविंग खातों में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ है। आज भी ब्याज दर वही लागु है जो पहले थी। Post Office Savings Account में ब्याज दर 4 फीसदी की सालाना लागु है। इस प्रकार के खातों में सब कुछ पहले की तरह ही सामान्य नियम लागु है।
RD स्कीम की ब्याज दरें
रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में 6.7 फीसदी की ब्याज दरें लागु है जो की पहले से ही चली आ रही है। इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। साल 2024 बजट सत्र में इस स्कीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें ब्याज दर तिमाही आधार पर लागु है।
TD स्कीम में ब्याज दर
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में अलग अलग अवधि के लिए अलग अलग ब्याज दर लागु है। इसमें 1 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी की लागु है। ब्याज की गणना तिमाही आधार पर की जाती है। इसमें सालाना ब्याज 10 हजार पर करीब 708 रु के करीब बनता है।
- 2 साल की अवधि के लिए टाइम डिपाजिट स्कीम में ब्याज दर 7 फीसदी की लागु है। इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। 10 हजार के निवेश पर इसमें सालाना 719 रु के करीब ब्याज देखने को मिलता है।
- 3 साल के लिए टाइम डिपाजिट स्कीम निवेश पर ब्याज दर 7.1 फीसदी लागु है। जो की बिना किसी बदलाव के लगातार चल रही है। इसमें 10 हजार रु के निवेश पर सालाना 719 रु के लगभग ब्याज मिल जाता है।
- 5 साल के लिए टाइम डिपाजिट स्कीम में 10 हजार का निवेश 771 रु तक का सालाना ब्याज देता है। इसमें ब्याज दर 7.5 फीसदी की लागु है। ब्याज की गणना TD स्कीम में तिमाही आधार पर होती है।
SCSS स्कीम में ब्याज दर
सीनियर सिटिज़न के लिए स्पेशल स्कीम पोस्ट ऑफिस में SCSS है जो की अच्छा ब्याज बुजुर्गो को देती है। इसमें 8.2 फीसदी की ब्याज दर लागु है। इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ PPF स्कीम में भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फ़िलहाल PPF में ब्याज दर 7.1 फीसदी की लागु है।
पोस्ट ऑफिस में अन्य स्कीम में ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि स्कीम में ब्याज दर 8.2 सालाना लागु है। जबकि KVP स्कीम में 7.5 फीसदी सालाना लागु है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। वही पर NSC स्कीम में ब्याज दर 7.7 फीसदी सालाना लागु है। MIS स्कीम में ब्याज दर सालाना 7.4 फीसदी लागु है। पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों में फ़िलहाल कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जो नई ब्याज दरें लागु है उनको आप ऑनलाइन https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/Post-Office-Saving-Schemes.aspx के जरिये भी चेक कर सकते है।