25 लाख का फायदा 25 रु रोजाना का निवेश, LIC की जबरदस्त स्कीम, जाने डिटेल्स

Written by Anita Yadav

Updated on:

LIC -: भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से मार्किट में कई तरह की पालिसी को लांच किया गया है । जिसमे लाइफ insurance कवर के साथ साथ पेंशन स्कीम एवं निवेश पर रिटर्न समबन्धित कई स्कीम शामिल है। आपको अच्छे से पता है की कोई भी कार्य हो या फिर कोई भी निवेश छोटे छोटे स्टेप से ही आप एक बड़ी कामयाबी पहुंच पाते है। ऐसे ही LIC की जीवन आनद स्कीम में है। इसमें आप रोजाना 45 रु बचाकर 25 लाख रु तक का फायदा ले सकते है। कम प्रीमियम भुगतान के साथ आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा आप इस पालिसी में ले सकते है। जीवन आनंद पालिसी इसको आप टर्म पालिसी भी कह सकते है।

कैसे मिलता है 25 लाख का फायदा

LIC की Jeevan Anand Policy स्कीम के तहत निवेश यानि की प्रीमियम 1358 रु आप भरते है महीने के तो दिन के 45 रु के लगभग आपके बनते है। और लॉन्ग टर्म के लिए हर महीने ये राशि आपको इस पालिसी में प्रीमियम के रूप में जमा करनी होती है। तभी आप इस पालिसी के तहत 25 लाख रु का फायदा ले सकते है। इस पालिसी में अगर आप रोजाना 45 रु बचा कर 35 साल तक जमा करने पर मेचोरटी पर 25 लाख रु का फायदा ले सकते है। सालभर का खर्चा आपका लगभग 16300 रु के करीब होता है।

क्या क्या फायदे है जीवन आनंद पालिसी में

जिन लोगो ने जीवन आनंद पालिसी ली हुई है। उनको एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर की सुविधा मिलती है। लेकिन इसमें टेक्स में कोई छूट नहीं मिलती है। यदि पालिसी धारक की डेथ हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी का डेथ बेनिफिट्स मिलता है।

टेम्पररी कैलकुलेशन

अगर आप LIC की इस स्कीम के तहत हर महीने 1358 रु की राशि निवेश करते है यानि की रोजाना 45 रु तो सालाना आपका निवेश 16300 रु होता है। और ये 35 साल तक जारी रखने पर आपका टोटल निवेश 570500 रु का होगा। इसके साथ इस पालिसी में 5 लाख रु सम अश्योर्ड होगा जो की 35 साल के निवेश पर है। इसमें मेचोरिटी के बाद 8.60 लाख रु रिवीजनरी बोनस , 11.50 लाख रु फाइनल बोनस दिया जाता है।

Note : यहाँ केवल जानकारी दी गई है। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। और अधिक जानकारी के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।

About Anita Yadav

मेरा नाम अनीता यादव है और मैं हरियाणा की रहने वाली हूँ। मुझे न्यूज़ और मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है और मैंने कृषि के साथ साथ में बिज़नेस से जुड़े विषयों को बहुतायात और अच्छे ढंग से कवर किया है। बिज़नेस में काफी रूचि होने के साथ साथ में मैं अपने पाठकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर आर्टिकल के माध्यम से देती रहती हूँ। आप किसी भी आर्टिकल को लेकर समस्या के कहते या फिर अपने सुझाव दर्ज करवाने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। हमारी ईमेल आईडी nflspice@gmail.com है।

आपकी पसंद की ख़बरें